वैभव सूर्यवंशी और योगराज सिंह (फोटो- सोशल मीडिया)
वैभव सूर्यवंशी ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पूरी दुनिया में धाकड़ बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान बनाई। 14 वर्षीय इस होनहार खिलाड़ी ने आईपीएल के 18वें संस्करण में कई रिकॉर्ड्स को अपने नाम किया। जिसके बाद हर जगह उनकी चर्चा होने लगी और सभी लोग उनकी तारीफ के पुल बांधने लगे। वहीं, बार-बार अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले युवराज सिंह के पिताश्री योगराज सिंह ने वैभव के बारे में कुछ और ही मानना है।
योगराज सिंह का हाल में ही वैभव सिंह के बारे में ताजा बयान चर्चा का विषय बन गया है। इस बयान में उन्होंने वैभव सूर्यवंशी के लिए कहा है कि क्या वो पांच दिन बल्लेबाजी कर सकते हैं? योगराज सिंह का मानना है कि एक अलसी खिलाड़ी का परिक्षा टेस्ट क्रिकेट में होती है। आपको फिट होना है, ताकि आप क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेल सके।
एक इंटरव्यू के दौरान योगराज सिंह से वैभव सूर्यवंशी के टेस्ट में खेलने पर सवाल किया गया। इसका जवाब देते हुए योगराज सिंह ने कहा कि “मैं टेस्ट क्रिकेट को मानता हूं…क्या आप 5 दिन तक खेल पाएंगे। असली इम्तिहान तो यही है। 50 ओवर ठीक है, 20 ओवर भी ठीक है। मैं इन फॉर्मेट पर नहीं जाता, लेकिन ये फॉर्मेट हैं तो आपको इतना फिट होना ही चाहिए कि सभी तीनों फॉर्मेट खेल सकें। आप संघर्ष क्यों करते हैं? इसलिए कि आप सिर्फ टी20, आईपीएल और 50 ओवर पर ध्यान दे रहे हैं। आज तो 50 ओवर्स भी नहीं खेल सकते।”
WTC Final: रिकी पोंटिग ने किया दावा- इस खिलाड़ी को बताया भविष्य का सबसे बड़ा ऑलराउंडर प्लेयर
बता दें कि वैभव के लिए आईपीएल 2025 कमाल का गुजरा था। वैभव ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 35 गेंदों में शतक ठोक डाला था। वैभव इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे कम उम्र में सेंचुरी ठोकने वाले बल्लेबाज बने थे। इसके अलावा आईपीएल में भारत के लिए सबसे तेज सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड भी सूर्यवंशी ने अपने नाम किया।