भारतीय टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रही टेस्ट सीरीज में भारत को लगातार दो मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही भारत ने टेस्ट सीरीज भी गंवा दी है। न्यूजीलैंड इस सीरीज में 2-0 से बढ़त बना चुकी है। न्यूजीलैंड से दूसरे टेस्ट में 113 रनों से हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक में गिरावट आई है।
भारत ने घर में 12 साल के बाद सीरीज हारी है। जबकि डब्ल्यूटीसी के चक्र में भारत की यह चौथी हार है। जिससे उसका पीसीटी 68.08 से घटकर 62.82 हो गया है। भारत अब ऑस्ट्रेलिया से महज 0.32 अंक ही आगे हैं। अगर भारत अगला मुकाबला भी हारती है तब भारतीय टीम का फाइनल खेलने का सपना मुश्किल हो जाएगा। इस टेस्ट के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
भारत ने इससे पहले लगातार 18 सीरीज अपने नाम की थी और डब्ल्यूटीसी में फाइनल में जगह बनाने के लिए सभी मैच जीतने का प्रबल दावेदार था। लेकिन अब लगातार तीसरे डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए भारत को अपने बचे हुए छह में से चार मैच जीतने होंगे। भारत को अब कुल 6 मैच और खेलना है, जिसमें कम से कम 4 में जीत हासिल करना होगा।
यह भी पढ़ें : IND vs NZ: आउट होने के बाद विराट कोहली ने गुस्से में तोड़ा अपना बैट, क्या सता रहा है टीम से बाहर होने का डर
भारत के लगातार दो मुकाबले हारने के बाद लगभग सभी टीमों के लिए फाइनल का रास्ता खुल गया है। इसमें ऑस्ट्रेलिया के अलावा श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसी टीमों के लिए फाइनल का रास्ता खुल गया है और कुछ आसान भी हो गया है। भारत के खिलाफ ऐतिहासिक जीत ने न्यूजीलैंड को चौथे स्थान पर पहुंचा दिया है जिसका अब उसका पीसीटी 50 हो गया है और वह फिर से फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में शामिल हो गया है।
श्रीलंका (पीसीटी 55.56) तीसरे स्थान पर है जबकि रावलपिंडी में तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ नौ विकेट की जीत ने पाकिस्तान को 33.33 पीसीटी के साथ सातवें स्थान पर पहुंचने में मदद की है। इंग्लैंड (पीसीटी 40.79) छठे स्थान पर है