केविन पीटरसन ने की साउथ अफ्रीका को लेकर भविष्यवाणी (सोर्स- सोशल मीडिया)
लंदन: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका एक दूसरे के सामने हैं। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया। लॉर्ड्स में भगवान भी साउथ अफ्रीका के साथ हैं, जिसका सबूत केविन पीटरसन ने ट्वीट करके दिया है।
दरअसल, केविन पीटरसन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में लॉर्ड्स का मैदान नजर आ रहा है, जिस पर सूरज पूरी तरह से चमक रहा है। पीटरसन ने ट्वीट करते हुए लिखा, “अगर साउथ अफ्रीका को 200 से ज्यादा रन बनाने के लिए परफेक्ट मौसम की जरूरत है, तो वह आज का दिन है। बल्लेबाजी के लिए शानदार दिन।”
पीटरसन द्वारा शेयर की गई यह तस्वीर साउथ अफ्रीका के लिए जरूर राहत भरी खबर है। पहले दो दिन लगातार बादल छाए रहे, जिससे तेज गेंदबाजों को पिच से काफी मदद मिली। हालांकि, तीसरे दिन लॉर्ड्स में धूप खिली है, जिससे बल्लेबाजी बाकी दो दिनों के मुकाबले काफी आसान होगी।
अब अगर दक्षिण अफ्रीका तीसरे दिन बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच का फायदा उठाने में कामयाब हो जाता है, तो टीम पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने का अपना सपना पूरा कर सकती है। कंगारू टीम के पास अभी 2 विकेट बचे हैं और दक्षिण अफ्रीका तीसरे दिन जल्द से जल्द ये दो विकेट लेने की कोशिश करेगा।
गौतम गंभीर की मां को पड़ा दिल का दौरा, तुरंत इंग्लैंड छोड़कर कोच ने की वतन वापसी
164 के स्कोर पर 9 विकेट गंवाने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त सिर्फ 238 रन की हो चुकी है। लॉर्ड्स के मैदान पर चौथी पारी में 200 से ऊपर के लक्ष्य का पीछा करना बिल्कुल भी आसान नहीं है। इंग्लैंड के ऐतिहासिक मैदान पर पिछले 20 सालों में सिर्फ एक बार 200 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल किया गया है। इंग्लैंड ने ये कारनामा 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था। इंग्लिश टीम ने 279 रन का पीछा करते हुए जीत का स्वाद चखा था।