
GT को 32 रन से हराकर RCB ने लगाई जीत की 'हैट्रिक' (Image- IANS)
WPL Points Table: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने शुक्रवार को विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 का 9वां मुकाबला अपने नाम किया। इस टीम ने डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में गुजरात जायंट्स को 32 रन से हराया। जीत की हैट्रिक के साथ आरसीबी ने प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पायदान पर मजबूत पकड़ बना ली है। वहीं, 4 में से 2 मुकाबले गंवाकर गुजरात जायंट्स तीसरे स्थान पर है।
गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर आरसीबी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इसके जवाब में आरसीबी ने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 182 रन बनाए। आरसीबी की टीम 5.3 ओवरों में 43 के स्कोर तक 4 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से ऋचा घोष ने राधा यादव के साथ पांचवें विकेट के लिए 66 गेंदों में 105 रन की साझेदारी की।
इस सीजन में स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी की यह लगातार तीसरी जीत रही। तीन मुकाबले जीतने के बाद टीम के कुल 6 अंक हो गए हैं और वह अंकतालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है, साथ ही उसने अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया है। वहीं गुजरात को चार मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम 4 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर कायम है। दूसरी ओर मुंबई इंडियंस भी 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है।
ऋचा घोष 28 गेंदों में 2 छक्कों और इतने ही 4 चौकों की मदद से 44 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि राधा यादव ने 47 गेंदों में 66 रन बनाए। उनकी इस पारी में 3 छक्के और 6 चौके शामिल रहे। नादिन डी क्लार्क ने 12 गेंदों में 26 रन जुटाए। विपक्षी खेमे से सोफी डिवाइन ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि काशवी गौतम ने 2 विकेट निकाले। इनके अलावा, रेणुका ठाकुर और जॉर्जिया वेयरहैम ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
इसके जवाब में गुजरात जायंट्स 18.5 ओवरों में महज 150 रन पर सिमट गई। बेथ मूनी ने सोफी डिवाइन के साथ पहले विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी की। सोफी 8 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि मूनी ने 14 गेंदों में 1 छक्के और 4 चौकों के साथ 27 रन की पारी खेली।
टीम 70 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से काशवी गौतम ने भारती फुलमाली के साथ छठे विकेट के लिए 28 गेंदों में 56 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन काशवी (18) के आउट होते ही जायंट्स फिर से लड़खड़ा गई।
यह भी पढ़ें- IND vs NZ, 1st T20I: भारतीय खिलाड़ी 17 जनवरी को पहुंचेंगे नागपुर, एयरपोर्ट पर दिनभर रहेगा हलचल
भारती 20 गेंदों में 3 छक्कों और इतने ही चौकों के साथ 39 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि तनुजा कंवर ने 13 गेंदों में 21 रन की पारी खेली। विपक्षी खेमे से श्रेयंका पाटिल ने 3.5 ओवरों में 23 रन देकर 5 विकेट निकाले। लॉरेन बेल ने 3 विकेट अपने नाम किए। इनके अलावा, अरुंधति रेड्डी और नादिन डी क्लार्क ने 1-1 विकेट हासिल किया। -एजेंसी इनपुट के साथ






