WPL 2026 1st Match, Mumbai Indians W vs Royal Challengers Bengaluru W: डब्ल्यूपीएल 2026 का आगाज काफी शानदार हुआ। महिला प्रीमियर लीग के चौथे सीजन का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। पहले मुकाबले में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।
स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर कहा कि वो पहले बॉलिंग करना चाहती हैं क्योंकि ओस इस वेन्यू पर बहुत बड़ा रोल निभाती है, खासकर दूसरे हाफ में। उन्होंने कहा कि हम शुरू में टाइट बॉलिंग करना चाहते हैं और अपोजिशन को रोकना चाहते हैं। लड़कियां बहुत अच्छे से घुल-मिल गई हैं। यह एक युवा ग्रुप है, विदेशी खिलाड़ी अच्छे से सेटल हो गए हैं, और माहौल बहुत मज़ेदार रहा है। सभी ने कड़ी मेहनत की है और हम शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हैं।
हरमनप्रीत कौर ने कहा कि वे भी पहले बॉलिंग करना चाहती थीं क्योंकि बाद में ओस पड़ने वाली थी। उन्होंने बताया, “यह सीज़न का पहला मैच है, तो देखते हैं कि चीजें कैसी रहती हैं। यह बहुत अच्छा रहा है। हम पिछले 10 दिनों से प्रैक्टिस कर रहे हैं और सभी अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं। हमारी टीम काफी बैलेंस्ड है, लगभग वैसी ही जैसी पिछले तीन सीजन में थी, इसलिए हम मैच को लेकर कॉन्फिडेंट हैं।”
यह भी पढ़ें: WPL 2026 के शुरू होने से पहले RCB को लगा बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर शुरुआती मैचों से हुईं बाहर
दोनों टीमें नीलामी के बाद पहले से ज्यादा मजबूत हुई हैं और सीजन की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच होने वाले सीजन के पहले मुकाबले रोमांचक होने की उम्मीद है। पहले मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इस प्रकार है। मुंबई की कप्तानी हरमनप्रीत कौर कर रही है। वहीं आरसीबी का नेतृत्व का स्मृति मंधाना कर रही है।
नट साइवर-ब्रंट, जी कमलिनी (विकेटकीपर), अमेलिया केर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, निकोला केरी, पूनम खेमनार, शबनीम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता, सजीवन सजना, सायका इशाक।
स्मृति मंधाना (कप्तान), ग्रेस हैरिस, दयालन हेमलता, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, नादिन डी क्लर्क, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, प्रेमा रावत, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल।