भारतीय टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Women’s ODI World Cup 2025 move out from Bengaluru: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत अगले महीने से होने वाली है। महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आगाज 30 सितंबर से होगा। यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट के कुछ मुकाबले की मेजबानी बेंगलुरु के प्रतिष्ठित एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को दी गई थी, लेकिन अब यह स्टेडियम में बड़े मैच के लिए उपयुक्त नहीं है।
वहीं इस स्टेडियम में टूर्नामेंट की फाइनल की मेजबानी भी दी गई थी। जो 2 नवंबर को होना है। हालांकि अब ऐसी खबरें आ रही है कि महिला वर्ल्ड कप का मुकाबला बेंगलुरु में नहीं करवाया जाएगा। इस वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले को बेंगलुरु से बाहर स्थानांतरित किया जा सकता है।
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु में महिला वनडे विश्व कप 2025 के मैचों पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) को अभी तक राज्य सरकार से 50 ओवर के विश्व कप मैचों की मेजबानी की अनुमति नहीं मिली है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि जून में इस स्टेडियम के बाहर एक दुखद घटना हुई थी। यह घटना तब हुई थी, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल 2025 के खिताब जीत का जश्न मनाया जा रहा था। उस समय भगदड़ मच गई और 11 लोगों की जान चली गई। वहीं लगभग 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी बल्लेबाज दुष्कर्म के आरोप में इंग्लैंड में गिरफ्तार! PCB ने हैदर अली को किया सस्पेंड
जिसके बाद यह मामला अब अदालत में है और राज्य सरकार ने अब तक फिर से मैच करवाने की अनुमति नहीं दी है। इसलिए केएससीए (क्रिकेट संघ) ने महाराजा कप टी20 टूर्नामेंट को बेंगलुरु से हटाकर मैसूर में कर दिया है और अब महिला विश्व कप के लिए सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहा है।
क्रिकबज के मुताबिक, केएससीए (कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ) के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने राज्य सरकार को चिट्ठी लिखी है और अब उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं। अधिकारी ने ये भी साफ किया कि सरकार ने मैच कराने से मना नहीं किया है। अगर ऐसा होता, तो वे मैसूर में महाराजा कप कराने की इजाजत नहीं देते। इसलिए वो सरकार को फैसले का इंतजार कर रहे हैं। अधिकारी ने यह भी कहा कि महिला विश्व कप में अभी समय है, और वे धीरे-धीरे हर कदम सोच-समझकर उठा रहे हैं।
आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 के कार्यक्रम के अनुसार बेंगलुरु 30 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच, 4 अक्टूबर को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच, 26 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच आखिरी लीग चरण का मैच और 30 अक्टूबर को दूसरा सेमीफाइनल मैच आयोजित करेगा।
यह भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाड़ियों और कोच का दिखेगा जलवा, कप्तान वाडकर को नहीं मिली जगह
इसके अलावा अगर पाकिस्तान फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहता है, तो महिला विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला भी 2 नवंबर को बेंगलुरु में होगा। अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचता है तो फाइनल का मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।