ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका (सौजन्य-एक्स)
दुबई: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप के मुकाबले हो चुके है और सेमीफाइनल का मुकाबले गुरुवार और शुक्रवार को खेला जाना है। वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल कल गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इस बीच 8वीं बार फाइनल में पहुंचने की इच्छा को साथ में लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पलड़ा भारी रहेगा।
2009 से शुरू इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया सभी 9 सत्रों में सेमीफाइनल के दांवेदार रह चुका है। अब 6 बार की चैंपियन रही ऑस्ट्रेलिया टीम का मुकाबला इस बार सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगा। इससे पहले इन दोनों टीमों ने 2023 सत्र का फाइनल खेला था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 19 रन से जीत हासिल की थी।
आंकड़ों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के लिए दक्षिण अफ्रीका कोई बड़ी चुनौती नहीं है। ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 महिला टी20 मैच खेले है, जिनमें से दक्षिण अफ्रीका सिर्फ एक ही मैच जनवरी में अपने नाम कर पायी है।
Mark your calendars 🗓️
The #T20WorldCup 2024 semi-finals are locked in 🔒
Details 👉 https://t.co/Q4umt6R6pP pic.twitter.com/39v4VvhR9j
— ICC (@ICC) October 16, 2024
महिला टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ 7 मुकाबले जीते है और ऑस्ट्रेलिया ने सातों ही मुकाबले अपने नाम किए है। इस बार ऑस्टेलिया के खेल रही टीम वहां की कोर टीम है जो बरसों से खेल रही है। इस टीम में से अब तक सिर्फ मेग लानिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कहा है। इसके अलावा सभी खिलाड़ियों ने 2023 का महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अब ऑस्ट्रेलिया की टीम में अब सभी की नज़रे एलिसा हीली, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगान शट , एशले गार्डनर के प्रदर्शन पर सभी की नजरें होंगी। दुबई के धीमे विकेट पर आस्ट्रेलिया की ताकत उसकी बल्लेबाजी की गहराई साबित हुई है। ऑस्ट्रेलिया के लिए फोबे लिचफील्ड और अनाबेल सदरलैंड आक्रामक बल्लेबाजी में माहिर हैं।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए आशालता देवी जड़ेगी शतक, ऐसा करने वाली बनेगी पहली भारतीय महिला फुटबॉलर
दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो उसकी ताकत उसकी स्पिनर नोंकुलुलेको एमलाबा है जो अभी तक चार ग्रुप लीग मैचों में 10 विकेट ले चुकी है। कप्तान लौरा वोल्वार्ट, सलामी बल्लेबाज तजनीम ब्रिट्ज और अनुभवी मियानो काप सभी मैच विनर हैं। लेकिन इस बार सामना हीली एंड कंपनी से है और दक्षिण अफ्रीकी खेमा दुआ कर रहा होगा कि इस बार वे सारे मिथक तोड़कर जीत दर्ज करेंगे।
यह भी पढ़ें- चिन्नस्वामी स्टेडियम में वापस आकर खुश है केएल राहुल, बेंगलुरु से जुड़ी खास यादों को किया साझा
(एजेंसी इनपुट के साथ)