हरमनप्रीत कौर और लौरा वोल्वार्ट (फोटो- सोशल मीडिया)
India Women vs South Africa Women Final Match Weather Report: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने शानदार वापसी करते हुए आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। रविवार, 2 नवंबर को नवी मुंबई के डॉ. डी.वाई. पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी स्टेडियम में टीम इंडिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। दोनों टीमें अब तक के अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर ट्रॉफी जीतने को तैयार हैं और फैंस को एक रोमांचक फाइनल की उम्मीद है।
नवी मुंबई में रविवार को मौसम गर्म और उमस भरा रहने की संभावना है। सुबह के समय आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार दिन का तापमान करीब 32°C तक पहुंच सकता है। दोपहर की धूप में यह तापमान 39°C जैसा महसूस हो सकता है। हल्की बूंदाबांदी की संभावना जरूर है, लेकिन इससे मैच प्रभावित होने की आशंका बहुत कम है। हवा दक्षिण दिशा से चलेगी जो शुरुआत में तेज गेंदबाजों को कुछ मदद दे सकती है, हालांकि मैच आगे बढ़ने के साथ बल्लेबाजी की परिस्थितियां बेहतर होती जाएंगी।
नवी मुंबई की डी.वाई. पाटिल पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए संतुलित मानी जाती है। सेमीफाइनल में इसी मैदान पर दोनों पारियों में कुल 600 से ज्यादा रन बने थे, जिससे साफ है कि यहां रन बनाना आसान है। हालांकि शाम के वक्त नमी बढ़ जाती है, जिससे गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में स्विंग मिल सकती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है। खेल के बीच में स्पिनर्स को भी थोड़ी मदद मिलने की उम्मीद रहेगी।
भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी महिला टीमों के बीच अब तक 34 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें भारत ने 20 बार जीत दर्ज की है, जबकि दक्षिण अफ्रीका को 13 मैचों में जीत मिली है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा। इन आंकड़ों से साफ है कि ऐतिहासिक तौर पर भारतीय टीम का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है, लेकिन फाइनल जैसे बड़े मैच में कोई भी टीम वापसी कर सकती है।
इस टूर्नामेंट में भारत का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा। टीम ने शुरुआत में मजबूत प्रदर्शन किया, लेकिन बीच के चरण में लगातार तीन हार से उनकी स्थिति थोड़ी कमजोर हो गई थी। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने गजब का जज्बा दिखाते हुए जोरदार वापसी की और फाइनल तक का सफर तय किया। सेमीफाइनल में जेमिमा रोड्रिग्स ने अपने करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने नाबाद 127 रन ठोके, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 89 रन की अहम पारी खेली। दोनों की साझेदारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 339 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल कर इतिहास रच दिया। यह महिला विश्व कप के नॉकआउट चरण में अब तक का सबसे बड़ा रन चेज था।
दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका की टीम इस टूर्नामेंट की सबसे स्थिर और संतुलित टीमों में से एक रही है। कप्तान लॉरा वोल्वार्ड ने शानदार नेतृत्व दिखाया है, जबकि ऑलराउंडर मैरिजैन कैप और तेज गेंदबाज अयाबोंगा खाका ने निर्णायक मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में अफ्रीकी टीम ने सधी हुई गेंदबाजी और संयमित बल्लेबाजी के दम पर फाइनल में जगह पक्की की।
ये भी पढ़ें: यहां है फ्री में फाइनल मैच देखने का जुगाड़, जानिए कब-कहां और कैसे ले सकते हैं लुत्फ
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, उमा छेत्री, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष, क्रांति गौड़।
लौरा वोल्वार्ट (कप्तान), तंजमिन ब्रिट्स, सुने लुस, मारिज़ैन कप्प, एनेके बॉश, सिनालो जाफ्टा, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, मसाबाता क्लास, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, नोंडुमिसो शंगासे, काराबो मेसो, एनेरी डर्कसन।