एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर तीन आरसीबी फैंस की मौत (फोटो- सोशल मीडिया)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर फैंस जश्न मनाने के लिए पहुंची। इस दौरान जैसे ही स्टेडियम के मेन गेट पर फैंस की एंट्री होने लगी, तो ठीक इसी वक्त भगदड़ मच गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भगदड़ के चलते 7 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा कई लोगों गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
आरसीबी की जीत का जश्व मनाने के लिए हजारों की संख्या में वहां पर मौजूद थे। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम 50 हजार दर्शकों की क्षमता वाला है। ऐसे में फैंस की संख्या इससे ज्यादा थी। जिसके चलते फैंस स्टेडियम में जबरदस्ती स्टेडियम में घुसने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान विजुअल्स में देखा गया कि फैंस पेड़ में चढ़कर स्टेडियम के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे।
1 parade, 0 brains, & now 7 funerals. What kind of idiots plans a mass celebration without barricades, without strategy?
This isn’t a celebration gone wrong, this is an administration that went brain-dead🤬#chinnaswamystadium #stampede #RCB
— Mastikhor 🤪 (@ventingout247) June 4, 2025
17 साल के लंबे इंतजार के बाद आरसीबी आईपीएल 2025 का खिताब जीती थी। जिसके बाद आरसीबी फैंस का जोश हाई था, लेकिन अब उनका ये जश्न मातम में तबदील हो गया है। 4 जून को आरसीबी समर्थक विक्ट्री परेड के लिए एम. चिन्नास्वामी स्डेटियम के बाहर मौजूद थे। इस दौरान हल्की बारिश हो गई। जिस कारण से फैंस बारिश के कारण इधर-उधर भागने लगे। जिसके बाद वहां पर भगदड़ मच गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वहां पर 7 लोगों की मौत हो चुकी है।
एम. चिन्नास्वामी पर हुई सात लोगों की मौत पर आईपीएल के चेयरमैन का बयान सामने आया। IPL के चेयरमैन अरुण धूमल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) या आईपीएल के द्वारा आयोजित नहीं किया गया था। उन्होंने बताया कि ये आरसीबी का इवेंट था।
लोग मरते रहे जश्न चलता रहा…7 लोगों की मौत के बाद भी एम. चिन्नास्वामी में जारी रहा RCB का सेलिब्रेशन
आईपीएल 2025 में जीत के बाद एम. चिन्नास्वामी के बाहर फैंस विक्ट्री परेड में शामिल होने के लिए पहुंचे। जिसके बाद भगदड़ के दौरान करीब सात लोगों ने अपनी जान गंवाई। लेकिन स्टेडियम के अंदर आरसीबी का जश्न नहीं रुका। टीम के खिलाड़ी आईपीएल 2025 की ट्रॉफी लेकर मैदान के चक्कर लगाते रहे। वहीं, विराट कोहली स्टेडियम में मौजूद फैंस को संबोधित करते रहे।