मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा (सौजन्य: सोशल मीडिया)
ब्रिसबेन: एक ओर जहां ऑस्ट्रेलिया में चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा, वहीं दूसरी ओर भारत के स्टार स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर भारतीय क्रिकेट जगत में भूचाल ला दिया। अब लगातार घरेलू क्रिकेट में खेल रहे मोहम्मद शमी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बचे मैचों में खेलने की मांग होने लगी है।
दरअसल, शमी ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल नवंबर में खेला था, जिसमें चोटिल होने के बाद वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर हो गए थे। हालांकि अब वह पेशेवर क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं, लेकिन फिलहाल वह घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में अब लोगों का कहना है कि उनकी अब टीम इंडिया में वापसी हो जानी चाहिए। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या वह इसके लिए अब पूरी तरह फिट हैं। जिसका जवाब खुद कप्तान रोहित शर्मा ने दिया है।
मोहम्मद शमी के फिटनेस और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को लेकर रोहित शर्मा ने अब बड़ी बात कही है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा कि अब समय आ गया है कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी मोहम्मद शमी की फिटनेस की स्थिति स्पष्ट करे। जब तक वे शमी की स्थिति के बारे में सुनिश्चित नहीं करते, तब तक मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनकी वापसी पर कुछ कहा नहीं जा सकता।
रोहित शर्मा ने कहा कि अगर शमी पूरी तरह से फिट हैं, तो उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुले हैं। उन्होंने कहा, ‘जैसा कि मैंने पिछली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, टीम का दरवाजा खुला है। अगर एनसीए के लोगों को लगता है कि वह ठीक हैं और खेल सकते हैं, तो हमें उनका स्वागत करने में खुशी होगी।’
खेल जगत की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेले गए टेस्ट के बाद रोहित ने खुलासा किया था कि मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते समय शमी के घुटनों में सूजन आ गई थी। रोहित ने बड़ी बात कही कि ‘मैं समझता हूं कि स्वदेश में शमी बहुत क्रिकेट खेल रहा है, लेकिन उसके घुटने को लेकर भी कुछ शिकायते हैं। इसलिए हम नहीं चाहते कि खिलाड़ी यहां आए और फिर मैच के बीच से बाहर हो जाए। आप जानते हैं कि जब ऐसा होता है तो क्या होता है। जब तक हम शमी की फिटनेस को लेकर शत प्रतिशत, दो सौ प्रतिशत सुनिश्चित न हों, हम कोई जोखिम नहीं लेंगे।’
गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने इस बारे में कुछ साफ नहीं किया कि शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो टेस्ट खेलेंगे या नहीं। लेकिन शमी 21 दिसंबर से होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।