अक्षर पटेल (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल के यह आईपीएल काफी अच्छा गुजर रहा है। अक्षर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआती 6 में से 5 मुकाबले जीते हैं। इस समय दिल्ली की टीम अंक तालिका में पहले नंबर पर मौजूद है। दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सुपर ओवर में जीत हासिल करके इस सीजन की पांचवी जीत दर्ज की। इस रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद अक्षर पटेल ने अपने गेंदबाजों की सराहना की।
अक्षर पटेल ने खासकर मिचेल स्टार्क की तारीफ की। मिचेल स्टार्क ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। बाएं हाथ के इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने पहले तो रन चेज के आखिरी ओवर में नौ रन सफलतापूर्वक बचाए और फिर सुपर ओवर में केवल 11 रन दिए। गेंद से अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। इस दौरान उन्होंने अपने गेंदबाजी को लेकर भी खुल कर बात की।
अक्षर पटेल को आईपीएल 2025 का पहला विकेट रियान पराग के रूप में मिला। अक्षर को 6 मैचों में सिर्फ एक सफलता मिली है। अक्षर ने इस बात को स्वीकार भी किया है कि वो गेंदबाजी में अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अंगुली में चोट के कारण वो गेंदबाजी उतना अच्छा नहीं कर पा रहे हैं।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अक्षर पटेल ने कहा कि चैंपियन्स ट्रॉफी के दौरान मेरी अंगुली में कट लग गया था जिस पर अभी दोबारा पूरी तरह से त्वचा नहीं आई है। जब मैं गेंदबाजी करता था तो त्वचा दोबारा निकल जाती थी। इसलिए मैं थोड़ा बचकर गेंदबाजी कर रहा था और जरूरत होने पर ही गेंदबाजी कर रहा था क्योंकि जीत हासिल करने के कारण हम ऐसा करने की स्थिति में थे। अक्षर ने कहा कि हैदराबाद में जब मैंने चार ओवर डाले तो पूरी त्वचा दोबारा से निकल गई इसलिए मैं अधिक दबाव नहीं डाल रहा। मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं और जहां जरूरी हो वहां प्रभाव डाल रहा हूं।