नए नियम के बावजूद, विदेशी खिलाड़ियों की मांग कम नहीं होगी। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन, जो बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में असर डाल सकते हैं, सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले खिलाड़ी होंगे। चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीमें उनके लिए ऊंची बोली लगा सकती हैं, लेकिन उनका अंतिम सैलरी पैकेज 18 करोड़ रुपये से ज़्यादा नहीं होगा। वहीं अन्य विदेशी खिलाड़ियों में लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, अकील हुसैन, बेयरस्टो, क्विंटन डी कॉक की भी बड़ी बोली लग सकती है।
