
वैभव सूर्यवंशी (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में डेब्यू करते ही इतिहास रच दिया। वो आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। वैभव ने आईपीएल में 14 साल और 23 दिन की उम्र में डेब्यू किया। राजस्थान रॉयल्स के लिए वैभव ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में चल रहे आईपीएल 2025 मैच में डेब्यू किया। वैभव इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर आए और छा गए।
वैभव सूर्यवंशी ने 20 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली। जिसमें 3 छक्के और 2 चौके भी लगाए। सूर्यवंशी ने अपनी पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाकर आईपीएल में एक और बड़ा कारनामा कर दिया। वो आईपीएल इतिहास के चौथे भारतीय और कुल 10वें बल्लेबाज हैं जिन्होंने पहले आईपीएल मैच की पहली गेंद पर छक्का जड़ा। वैभव ने शार्दुल के चौथे गेंद पर छक्का जड़कर अपनी पारी की शुरुआत की थी। वैभव को संजू सैमसन की जगह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतारा गया था।
वैभव सूर्यवंशी उत्तर बिहार के समस्तीपुर जिले से ताल्लुक रखने वाला युवा खिलाड़ी है। वैभव बाएं हाथ के बल्लेबाज है। जो लंबे हिट लगाने के लिए जाने जाते हैं। वैभव का जन्म 27 मार्च 2011 को हुआ था। वैभव सूर्यवंशी ने महज 12 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करते हुए इतिहास रच दिया था। उन्होंने बिहार के लिए खेलते हुए यह कारनामा किया। उसके बाद तो वैभव का यश बढ़ता ही चला गया। वैभव ने अब तक पांच प्रथम श्रेणी, छह लिस्ट ए और एक टी20 मैच खेला है।
वैभव ने पटना में मुंबई के खिलाफ बिहार की ओर से रणजी ट्रॉफी 2023-24 के एलीट ग्रुप बी मुकाबले में अपने फर्स्ट-क्लास करियर का डेब्यू किया। उस समय उनकी उम्र सिर्फ 12 साल और 284 दिन थी। वैभव 1986 के बाद भारत के सबसे कम उम्र में फर्स्ट-क्लास डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बने और बिहार की रणजी ट्रॉफी टीम के लिए खेलने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बने।
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने जब वैभव सूर्यवंशी पर 1.10 करोड़ का दांव खेला तो सब हैरान रह गए। वैभव आईपीएल के इतिहास में वो सबसे कम उम्र में नीलामी में शामिल होने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए थे। राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ में वैभव को अपने टीम में शामिल किया। इसके बाद से ही वैभव सुर्खियों में बने रहे। मेगा ऑक्शन से पहले वैभव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूथ टेस्ट में दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा था।

वैभव ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत अंडर-19 के युवा टेस्ट में 62 गेंदों पर 104 रन बनाए। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने 58 गेंदों पर शतक बनाया, जो किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सबसे तेज शतक था और दुनिया में दूसरा सबसे तेज शतक था। वैभव की इस पारी के बाद उन्हें अंडर-19 एशिया कप में शामिल किया गया।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वैभव सूर्यवंशी ने हाल ही में हुए अंडर-19 एशिया कप में भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल में सिर्फ 36 गेंदों पर 67 रनों की शानदार पारी खेली थी। क्रीज पर रहने के दौरान उन्होंने पांच छक्के और छह चौके लगाए थे। वहीं यूएई के खिलाफ 76 रनों की पारी खेली थी। वैभव ने अंडर-19 एशिया कप में भारत को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। वह टूर्नामेंट में अपनी टीम के दूसरे सबसे बड़े स्कोरर थे और उन्होंने दो अर्धशतक भी बनाए थे।






