केसी कार्टी (फोटो- सोशल मीडिया)
इस वक्त इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 1 जून को खेला गया। इस सीरीज में वेस्टइंडीज के एक खिलाड़ी ने सबको प्रभावित किया है। हम वेस्टइंडीज के युवा बल्लेबाज व धाकड़ बल्लेबाज केसी कार्टी की बात कर रहे हैं। केसी कार्टी ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे में में बेहतरीन शतकीय पारी खेली।
इससे पहले के मुकाबलों में भी इस खिलाड़ी ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। कुल मिलाकर इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने पिछले चार मुकाबले में पूरे विश्व क्रिकेट का ध्यान अपनी ओर आकृषित किया है। आइए इस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं।
वेस्टइंडीज के 28 वर्षीय खिलाड़ी केसी कार्टी ने इंग्लैंड सीरीज से पहले आयरलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज के आखिरी 2 वनडे मैच में शतक जड़ा था। जिसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 22 रन की पारी खेली। वहीं, दूसरे वनडे में 1 जून को फिर से 103 रनों की पारी खेलकर शतक लगाया। उनकी इस पारी में 13 चौके शामिल थे।
Keacy Carty. Remember the name. 💫 pic.twitter.com/sUSPzZhOD4
— KnightRidersXtra (@KKR_Xtra) June 1, 2025
इस हिसाब के केसी कार्टी ने पिछले चार मुकाबलों में 3 शतक जड़कर सबको प्रभावित किया है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक से पहले कार्टी ने आयरलैंड के खिलाफ 102 गेंदों में 170 रन की विस्फोटक शतकीय पारी खेली थी। वेस्टइंडीज को लंबे समय के बाद इस तरह का बल्लेबाज मिलते हुए दिखाई दे रहा है।
प्रो कबड्डी लीग में जमकर हुई पैसों की बरसात, एक ही दिन में 10 खिलाड़ी बने करोड़पति
केसी कार्टी का जन्म साल 1997 में हुआ है। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए साल 2022 में पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। अब तक केसी कार्टी ने कुल 5 टेस्ट मैच खेले हैं। इस फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उन्होंने टेस्ट में 17.90 की औसत के साथ 179 रन बनाए हैं। वहीं, 35 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 48.14 की औसत के साथ बल्लेबाजी कर 1300 रनों को अपने नाम किया है। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं।