आंद्रे रसल (फोटो- सोशल मीडिया)
स्टार कैरेबियाई हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसल ने इंटरनेशनल क्रिकेट के संन्यास की घोषणा कर दी है। वेस्टइंडीज की टीम में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 5 मुकाबली की टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया है। जानकारी मिल रही है कि वो इस सीरीज में सिर्फ दो मुकाबलों के लिए वेस्टइंडीज टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे।
ESPN क्रिकइंफो की रिपोर्ट की मानें तो रसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मुकाबलों की सीरीज में सिर्फ दो मैच खेलेंगे। सीरीज का दूसरा मैच सबीना पार्क में 23 जुलाई को खेला जाना है। बता दें कि ये क्रिकेट मैदान आंद्रे रसल का होम ग्राउंड है। इस मुकाबले के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
आंद्रे रसल के संन्यास की खबर के बाद देश के क्रिकेट बोर्ड ने उनके लिए पोस्ट किया है। बोर्ड ने विस्फोटक खिलाड़ी की तस्वीरें साझा करते हुए अपने आधिकारिक अकाउंट से लिखा कि “आपने पूरे दिल, जुनून और गर्व के साथ 15 साल वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट खेली।” इसके अलावा बोर्ड ने कहा कि मैदान पर जब भी आंद्रे रसल होते थे, तो फैंस को चमत्कारिक ताकत का एहसास महसूस होता था। आप दो बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम का हिस्सा रहे हैं। क्रिकेट बोर्ड आंद्रे रसल को सलाम करता है।
रसेल के इस फैसले के वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम और उससे फैंस को तगड़ा झटका लगा है। वो अपनी टीम के लिए गेंद और बल्ले दोनों से कमाल की भूमिका निभाते हैं। कैरेबियाई टीम को 7 महीने के बाद ही टी20 वर्ल्ड कप मुकाबला खेलना है। उससे पहले रसेल का संन्यास टीम के बड़ा झटका है। हाल में ही निकोसल पूरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था।
रसेल ने साल 2012 और 2016 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम में खेला है। अगले साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 विश्वकप का आयोजन होना है। ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम में निकोलस पूरन और आंद्रे रसल जैसे तूफानी बल्लेबाजों का न होना परेशानी का सबब बन सकता है।
ये भी पढ़ें: लुंगी एनगिडी ने डेल स्टेन को छोड़ा पीछे, टी20I में साउथ अफ्रीका के लिए ऐसा…
वेस्टइंडीज की टीम के लिए आंद्रे रसल ने सीमित ओवर क्रिकेट में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने टीम के लिए 1 टेस्ट, 56 वनडे और 84 टी20 के मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 2 रन, वनडे में 1034 रन और उनके पसंदीदा टी20 क्रिकेट में 1078 रन बनाए हैं। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने टेस्ट में 1, वनडे में 70 और टी20 61 विकेट अपने नाम किए हैं। रसल ने टीम के लिए साल 2010 में डेब्यू किया था। कुल मिलाकर आंद्रे रसल ने टीम के लिए गेंद और बल्ले दोनों से महत्वपर्ण भूमिका निभाई है।