वेस्टइंडीज टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
West Indies announces squad for ODI series vs Pakistan: वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज ने 15 सदस्यीय टीम की ऐलान की है। इस टीम में ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड की वापसी हुई है। वहीं तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को आराम दिया गया है।
वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच तीन वनडे मुकाबले की शुरुआत 8 अगस्त से होगा। पहला वनडे 8 अगस्त को ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला 10 अगस्त को और तीसरा मुकाबला 12 अगस्त को खेला जाएगा। इस वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले त्रिनिदाद में खेले जाएंगे।
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान करते हुए बताया कि वनडे टीम में अधिकतर सदस्य वहीं रहेंगे, जो पिछले कुछ टूर्नामेंट में हिस्सा रहे हैं। वेस्टइंडीज ने हाल में ही इंग्लैंड, बांग्लादेश और यूनाइटेड किंगडम के दौरे पर शानदार जीत दर्ज की है। टीम अब अपने घरेलू मैदान पर लगातार चौथी वनडे सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी।
वेस्टइंडीज की टीम हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज को 2-1 से गंवा चुकी है, जिसके सभी मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क में खेले गए थे। ऐसा लगातार सातवीं बार था, जब पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में मात दी। पाकिस्तान के खिलाफ यह सीरीज वनडे विश्व कप-2027 की तैयारी का हिस्सा है। हेड कोच डैरेन सैमी के मुताबिक पाकिस्तान के खिलाफ यह सीरीज उनकी वनडे टीम को मजबूत करने का एक और मौका होगा।
यह भी पढ़ें: राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने
डैरेन सैमी ने कहा कि विश्व कप-2027 के लिए स्वतः क्वालीफाई करने की हमारी कोशिशों के बीच पाकिस्तान एक अलग तरह की चुनौती पेश करता है। हालांकि, क्वालीफाई करना हमारा तात्कालिक लक्ष्य है, लेकिन दीर्घकालक सफलता के लिए विजयी मानसिकता और टीम के बीच एकजुटता बनाए रखना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जैसी उच्च रैंकिंग वाली टीम के खिलाफ आगामी मुकाबले हमारे लिए बेहद अहम हैं। यह मैच हमें विश्व कप से पहले अपनी रैंकिंग बेहतर करने के लिए जरूरी अंक अर्जित करने का शानदार मौका देंगे।
शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, जेडिया ब्लेड्स, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जंगू, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, इविन लुईस, गुडाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड, जायडेन सील्स और रोमारियो शेफर्ड। (आईएएनएस)