विवियन रिचर्ड्स और वीरेंद्र सहवाग (फोटो- सोशल मीडिया)
Vivian Richards on Virender Sehwag: भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। 11 अक्टूबर को मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हुआ, जहां भारतीय टीम ने एक बार फिर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी। स्टेडियम में हजारों दर्शकों की मौजूदगी के बीच दो दिग्गज क्रिकेटर सर विवियन रिचर्ड्स और ब्रायन लारा भी मैच देखने पहुंचे। दोनों ने मैदान पर खेल का भरपूर आनंद लिया। इसी दौरान विवियन रिचर्ड्स ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के डायरेक्टर श्याम शर्मा से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने भारतीय क्रिकेट और मौजूदा खिलाड़ियों पर अपने विचार साझा किए।
विवियन रिचर्ड्स ने बातचीत में पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सहवाग की बल्लेबाजी में उन्हें अपनी झलक नजर आती थी। रिचर्ड्स के मुताबिक, “सहवाग शाहिद अफरीदी और एडम गिलक्रिस्ट से भी ज्यादा खतरनाक खिलाड़ी थे। मैं उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए सुबह 3 बजे उठ जाया करता था।” उन्होंने आगे कहा कि एक समय टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता घट रही थी, लेकिन सहवाग की आक्रामक शैली ने इस फॉर्मेट में नई जान फूंक दी। रिचर्ड्स के अनुसार, आज जब वेस्टइंडीज जैसी कमजोर टीम के मुकाबले में भी 15-20 हजार दर्शक स्टेडियम में मौजूद हैं, तो उसमें सहवाग का बड़ा योगदान है।
विवियन रिचर्ड्स ने मौजूदा कप्तान शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले चार से पांच साल में उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। रिचर्ड्स का कहना था, “मुझे शुरुआत से ही पता था कि यह खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में भारत का भविष्य बनेगा।” उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल भारतीय टीम दुनिया की सबसे मजबूत टीम है और इतनी प्रतिभा से भरी हुई है कि देश दो अलग-अलग टीमें उतार सकता है। रिचर्ड्स ने यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन को भी बेहतरीन बल्लेबाज बताया और कहा कि दोनों में लम्बी पारी खेलने की क्षमता है।
रिचर्ड्स ने भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की भी तारीफ की। उन्होंने कुलदीप को “दुनिया का सबसे बड़ा फिरकी गेंदबाज” बताया और कहा कि भारत के पास स्पिन विभाग में गजब की गहराई है।
ये भी पढ़ें: 467 दिन बाद मैदान में उतरा पूर्व खिलाड़ी, वापसी हुई निराशाजनक, सिर्फ 1 रन पर हुआ आउट
विवियन रिचर्ड्स और ब्रायन लारा ने भविष्यवाणी की कि वेस्टइंडीज का कोई बल्लेबाज तीसरे दिन शतक जमाएगा। दोनों दिग्गजों का मानना है कि यह मुकाबला पांचवें दिन तक चलेगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उनकी यह भविष्यवाणी कितनी सटीक साबित होती है।