वीरेंद्र सहवाग (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 चेन्नई सुपर किंग्स इस साल एक कप्तान को बदलकर दूसरे कप्तान को लाई। फिर भी उसके खराब प्रदर्शन में किसी भी प्रकार का बदलाव नजर नहीं आया। आईपीएल 2025 में चेन्नई ने अब तक कुल 9 मुकाबले खेल लिए हैं। इस दौरान उसे सिर्फ दो मुकाबलो में जीत नसीब हुई है, जबकि 7 मुकाबलों में धोनी की टीम का करारी हार का सामना करना पड़ा है।
हर सीजन में जीत से फैंस को मन मोह लेने वाली टीम इस साल बेहदर निराशानजक प्रदर्शन कर रही है। ऋतुराज गायकवाड़ के बाद महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी जिम्मा उठाया था। लेकिन उनकी कप्तानी में भी टीम कुछ खास नहीं कर पाई।
गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी पिछले कई सालों से कर रहे हैं। लेकिन इस साल चेन्नई ने अब तक उनकी कप्तानी में कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है। अब पूर्व भारतीय क्रिकेट व वर्तमान में कमेंट्री कर रहे वीरेंद्र सहवाग ने चेन्नई के खराब प्रदर्शन पर हमला बोला है। उन्होंने खासकर चेन्नई के बल्लेबाजों को हैदराबाद के खिलाफ मिली हार का विलेन बताया है।
वीरेंद्र सहवाग ने चेन्नई में ऑलराउंडर खिलाड़ी की भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी रवींद्र जडेजा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में रवींद्र जडेजा को एक छोर संभाल के रखना चाहिए था, क्योंकि बल्लेबाजी लिए परिस्थितियां कठिन थीं। उन्होंने कहा कि, “क्या मैं यह नहीं कह रहा था कि मुजे टूर्नामेंट के बीच में ही घर जाने का मन कर रहा है। चेन्नई के बल्लेबाज भी शायद यही सोच रहे हैं। उनके बल्लेबाज सोच रहे हैं कि वे कब घर वापस जाएंगे।”
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इस मुकाबले की बात करें तो हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम हैदराबाद के सामन सिर्फ 154 रन बना सकी। चेन्नई के द्वारा दिए गए इस स्कोर को हैदराबाद ने 18.4 ओवर में हासिल कर लिया। इस हार के साथ चेन्नई की प्लेऑफ की उम्मीदों को भी करारा झटका लग गया।