वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली (फोटो- सोशल मीडिया)
आरसीबी ने 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इतिहास रचा। टीम ने 17 साल के सूखे को खत्म करते हुए पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम किया। आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन हराकर इसकी ट्रॉफी में कब्जा किया था। ये रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए लंबे इंतजार के बाद एतिहासिक जीत थी।
जीत के बाद टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को भावुक देखा गया। जिसके बाद वो मैदान पर ही फूट-फूटकर रोए। उनके इस इमोशन की चर्चा हर जगह होने लगी। इसी बीच पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का एक दिलचस्प बयान सामने आया है। इस बयान में उन्होंने कहा है कि विराट से ज्यादा सचिन तेंदुलकर ने ट्रॉफी का इंतजार किया है।
भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से आरसीबी की ट्रॉफी को लेकर सवाल पूछा गया। उन्होंने इसका जवाब देते हुए बताया कि “कोहली ने ट्रॉफी जीतने के लिए सिर्फ 18 साल का इंतजार किया। वहीं, सचिन तेंदलुकर ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए 1989 से लेकर 2011 तक इंतजार किया। ऐसे में कोहली का इंतजार सचिन से कम रहा। इसके बावजूद सचिन तेंदुलकर ने उम्मीद नहीं खोई। सचिन ने यह बात अपने दिमाग में बैठा ली थी कि वह तभी रिटायर होंगे जब वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उनके हाथों में होगी।”
इससे आगे वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि “यह अब विराट कोहली के लिए वैसा ही होगा। वह अब राहत की सांस ले सकते हैं। विराट अब खुश रहते हुए आईपीएल को खेलने छोड़ सकते हैं। विराट जब भी चाहें अब अपने संन्यास पर फैसला ले सकते हैं। एक खिलाड़ी ट्रॉफी को जीतने के लिए खेलता है।”
बेंगलुरु भगदड़ में 11 परिवारों को मिलेंगे 10-10 लाख रुपये, आरसीबी ने किया ऐलान
पूर्व बल्लेबाज ने अंत में कहा कि “पैसा आता जाता रहता है, लेकिन ट्रॉफी को जीतना आसान नहीं होता है। अब कोहली का इंतजार खत्म हो गया है। हालांकि, कोहली का इश सीजन योगदान काफी अहम रहा।”