रोहित शर्मा और विराट कोहली (फोटो- सोशल मीडिया)
भारत और इंग्लैंड के बीच इस वक्त एजबेस्टन में पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। बीते कुछ सालों में ये पहली बार है, जब टीम विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना किसी विदेशी दौरे में है। ऐसे में रो-को फैंस अपने स्टार्स को मिस कर रहे हैं। लेकिन अब उनके लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है।
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जाएगा। ऐसे में खबर आ रही है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा इस टेस्ट के दौरान स्टेडियम में दिख सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि ये दोनों खिलाड़ी इस वक्त इंग्लैंड में मौजूद हैं। यदि ऐसा होता है तो लीड्स में इन दोनों की मौजूदगी मुकाबले के रोमांच को बढ़ा देगी।
विराट और रोहित के बारे में सामने आ रही रिपोर्ट्स में कहा गया है कि तीसरे टेस्ट में इन दोनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई लॉर्ड्स में आने के लिए निमंत्रित करेगा। अगर ये रिपोर्ट सच साबित हुई तो वहां पर RO-KO फैंस की मौजूदगी बढ़ जाएगी। इस वक्त शुभमन गिल टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। इससे पहले ये जिम्मेदारी रोहित शर्मा निभाते थे। लेकिन उन्होंने मई में टेस्ट से रिटायरमेंट ले लिया। उनके ठीक तीन दिन के बाद 12 मई 2025 को विराट ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
🚨ROHIT & VIRAT COMING FOR LORD’S TEST MATCH 🚨
“Both Rohit Sharma and Virat Kohli are currently in London. BCCI may invite both of them to watch the third Test match to be held at Lord’s Cricket Stadium.” pic.twitter.com/DK35PDhVDR
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) July 5, 2025
रोहित शर्मा और विराट कोहली की मौजूदगी में टीम इंडिया ने बड़े-बड़े मुकाबले अपने नाम किए हैं। रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए कुल 67 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 4301 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 1 दोहरा शतक, 12 शतक और 18 फिफ्टी हैं।
एजबेस्टन में यशस्वी जायसवाल ने जीता दिल, 12 साल के फैन के साथ किया कुछ ऐसा कि…
यदि बात करें विराट कोहली की टीम इंडिया के लिए हर फॉर्मेट में जानदार खिलाड़ी साबित रहे। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने टीम इंडिया के लिए कुल 123 मुकाबले खेलकर 9230 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 30 शतक और 7 दोहरे शतक अपने नाम किए। अगर वो चाहते तो टेस्ट फॉर्मेट में 10000 रन पूरे कर सकते थे, लेकिन उन्होंने अचानक से टेस्ट को अलविदा कह दिया था।