विराट कोहली (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs AUS, Virat Kohli: विराट कोहली ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले X (पूर्व ट्विटर) पर एक क्रिप्टिक पोस्ट साझा किया, जिसने उनके फैंस के बीच चर्चा का माहौल बना दिया। कोहली आमतौर पर सोशल मीडिया पर निजी संदेश कम ही साझा करते हैं, लेकिन इस बार उनके संदेश ने कई तरह के अंदाज लगाए गए।
कोहली ने लिखा, “वास्तव में आप केवल तभी फेल होते हैं, जब आप हार मानने का फैसला कर लेते हैं।” इस पोस्ट को तेजी से वायरल होते देखा गया और फैंस इसे अलग-अलग तरीके से समझने लगे। कुछ लोगों ने अनुमान लगाया कि कोहली शायद क्रिकेट से संन्यास लेने की तैयारी कर रहे हैं, जबकि अन्य फैंस ने कहा कि वह वर्ल्ड कप 2027 के लिए पूरी तरह तैयार हैं और यह संदेश प्रेरणा के रूप में साझा किया गया है।
The only time you truly fail, is when you decide to give up. — Virat Kohli (@imVkohli) October 16, 2025
बाद में कोहली ने इस पोस्ट के संदर्भ को स्पष्ट किया। उन्होंने एक और पोस्ट साझा करते हुए बताया कि यह संदेश एक ब्रांड के प्रमोशन का हिस्सा था, जिसे वह एंडोर्स करते हैं। उन्होंने लिखा, “असफलता आपको वह सिखाती है जो जीत कभी नहीं सिखा सकती।” इस तरह उन्होंने अपने फैंस के बीच चल रही अटकलों को खत्म किया और यह स्पष्ट किया कि उनका संदेश प्रेरक था।
Failure teaches you what victory never will. @staywrogn #StayWrogn pic.twitter.com/Uinsn3vv2s — Virat Kohli (@imVkohli) October 16, 2025
कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले लिया है। पिछले साल उन्होंने बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। इसके बाद उन्होंने अपनी ऊर्जा वनडे और टेस्ट क्रिकेट पर केंद्रित की। कोहली ने इस साल 10 मई को टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास लेने का निर्णय लिया, लेकिन वनडे फॉर्मेट में वह अब भी सक्रिय हैं। इस साल उन्होंने टीम इंडिया के लिए केवल चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई दिए।
ये भी पढ़ें: एशिया कप में भारत ने 3 बार चटाई धूल, अब सलमान आगा कप्तानी से होंगे बाहर! इसे मिलेगी PAK टीम की कमान?
टीम इंडिया के लिए कोहली 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए। भारतीय टीम 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में रोहित शर्मा भी शामिल हैं और दोनों खिलाड़ी नए वनडे कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में खेलेंगे। कोहली और रोहित की साझेदारी भारतीय टीम के लिए हमेशा महत्वपूर्ण रही है, और इस बार भी फैंस को उनकी बैटिंग से उम्मीदें हैं।