विराट कोहली और राजकुमार शर्मा (फोटो- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: इस वक्त क्रिकेट जगत का बाजार विराट कोहली की खबरों से भरा हुआ है। भारतीय क्रिकेट टीम के जाने माने क्रिकेटर विराट कोहली ने आज यानी 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए एक इमोशनल मैसेज लिखते हुए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया। विराट कोहली के टेस्ट में न रहने से भारतीय टीम को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
इसी बीच विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा का भी रिएक्शन सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि विराट ने अपने करियर के चरम पर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहकर क्रिकेट जगत में एक नई मिशाल कायम की है।
विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा है कि “उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहकर मिसाल कायम की है। हमने अक्सर देखा है कि हमारे क्रिकेटरों का संन्यास अच्छा नहीं होता, लेकिन हर कोई इस तरह संन्यास लेना चाहेगा। वह काफी क्रिकेट खेल सकता था, उसके अंदर अभी बहुत क्रिकेट बचा है। लेकिन विराट कोहली का स्टायल हमेशा ऐसा ही रहा है।”
इसके आगे राजकुमार शर्मा ने कहा- “मैं उससे बात करूंगा, लेकिन ये उसका फैसला है। मैं उसके फैसले की सराहना करता हूं। भारतीय टीम में उसके योगदान और देश के लिए जो कुछ किया, उसके योगदान को सलाम करता हूं।” इस वक्त विराट कोहली के लिए दुनियाभर के क्रिकेटर बधाई संदेश दे रहे हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, एबी डिविलियर्स, सनथ जयसूर्या, शाहिद अफरीदी, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, वसीम जाफर, गौतम गंभीर व कई अन्य खिलाड़ी विराट को उनके टेस्ट रिटायरमेंट के बाद शुभकामना संदेश दे चुके हैं।
शाहिद अफरीदी ने पहले भारत के खिलाफ उगला जहर, अब विराट कोहली के संन्यास पर कह दी ये बात
बता दें कि विराट कोहली ने सोमवैार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए की। विराट ने 123 टेस्ट मैचों में 30 शतक लगाए। वहीं, 46.85 की औसत के साथ 9230 रन बनाए। इससे पहले विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के बाद यहां से भी संन्यास ले चुके हैं। अब विराट सिर्फ वनडे मैच में खेलते हुए दिखाई देंगे।