विराट कोहली (फोटो- सोशल मीडिया)
भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली का अलग ही फैन बेस है। उनकी छोटी-छोटी बातों को जानने के लिए फैंस उत्सुक दिखाई देते हैं। ऐसे में एक बार फिर से सोशल मीडिया में उनकी चर्चा हो रही है। इस बार चर्चा का कारण उनकी बल्लेबाजी नहीं, बल्कि दसवीं के एग्जाम की मार्कशीट है।
इस वक्त देश में 10वीं और 12वीं के एग्जान की रिजल्ट आने का सिलसिला जारी है। इस दौरान देखने को मिल रहा है कि किसी बच्चे के 95 प्रतिशत अंक आए हैं, तो किसी के 80 प्रतिशत। इसी कड़ी में भारत के स्टार बल्लेबाज व हाल में ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके विराट कोहली की मार्कशीट में तेजी से वायरल हो रही है।
विराट कोहली ने साल 2004 में दसवीं का एग्जाम दिया था। अब उनके फैंस को उनकी इस मार्कशीट की झलक देखने को मिल रही है। उनकी इस मार्कशीट की फोटों एक फैंस ने सोशल मीडिया में पोस्ट की है। इस दौरान कोहली के प्रशंसकों ने इस बारे में जोर-शोर से बात करना शुरु कर दिया।
अगर बात करें विराट कोहली के 10वीं में नंबरों की, तो उनके सबसे ज्यादा इंग्लिश में नंबर हैं। जिसका असर उनकी बोलचाल में भी देखा जाता है। विराट को इंग्लिश में 83 नंबर यानी ग्रेड A1 मिला है। दूसरे नंबर पर विराट कोहली सोशल साइंस में नंबर मिले हैं। सोशल साइंश में विराट ने कुल 81 नंबर हासिल किए हैं।
Virat Kohli’s Class 10 marksheet goes viral after his Test retirement! 📄🔥
Fans revisit his student days—proving once again, marks don’t define greatness. 👑📚
📷: BCCI/X #ViratKohli #TestRetirement #Legend #VK18 pic.twitter.com/M9KYyhHIFZ
— SportsTiger (@The_SportsTiger) May 15, 2025
हो गया धोनी के रिटायरमेंट पर अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, आईपीएल 2026 में ‘थाला’…
वहीं, 75 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर उनको हिंदी में नंबर मिले हैं। हालांकि विराट कोहली ने क्रिकेट के मैदान पर नंबरों का आंकड़ा बखूबी पार किया हो, लेकिन वो पढ़ाई के दौरान गणित में थोड़ा पीछे रहे। यही कारण है कि मैथ में उन्हें 51 नंबर मिले। विराट कोहली की इस मार्कशीट को फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं।