विराट कोहली (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भरोसेमंद बल्लेबाज कहे जाने वाले विराट कोहली गेंदबाज के रूप में भी कभी कभार मैदान में हाथ आजमाया करते थे। वह अपनी मध्यम तेज गेंदों से कई बार अच्छे से अच्छे बल्लेबाजों को चकमा दे दिया करते थे। तभी तो कोहली ने हर फारमेट में गेंदबाजी करके कई विकेट झटके हैं।
कोहली ने विकेट के खाने हर फॉर्मेट में भरे हुए हैं, लेकिन टेस्ट मैचों में उनका एत सपना पूरा नहीं हो सकता। टेस्ट मैच के 29 ओवरों की गेंदबाजी में वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने 123 टेस्ट मैचों के करियर में कई रिकॉर्ड बनाएं और उन्होंने बल्लेबाजी में कई कीर्तिमान स्थापित किये। कई दोहरे शतक और 30 शतकों के साथ-साथ 31 अर्ध शतक भी उनके खाते में हैं। टेस्ट करियर में विराट कोहली ने कुल 1027 चौके मारे और 30 छक्के भी जड़े। इस दौरान विराट कोहली ने 121 कैच भी पकड़े हैं, लेकिन टेस्ट मैच के करियर में विराट कोहली का एक खाना खाली रह गया, जिसका मलाल उन्हें हो सकता है।
एक पोस्ट और 9,230 रन पर टेस्ट क्रिकेट से आउट हुए कोहली, अपने ‘विराट’ करियर में किये कई बड़े कारनामे
आपको बता दें कि विराट कोहली ने 123 टेस्ट मैचों की पारी के दौरान कुल 29 ओवर और एक गेंद की गेंदबाजी की है, लेकिन 84 रन खर्च करने के बाद भी वह एक भी विकेट चटका नहीं सके हैं। इसलिए टेस्ट मैचों के रिकॉर्ड का विकेट वाला एक कोना खाली रह गया है।
आपको बता दें कि विराट कोहली ने 123 टेस्ट मैच की 11 पारियों में 175 गेंदे फेंकी हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 84 रन खर्च किए हैं, लेकिन वह एक भी विकेट हासिल करने में असफल रहे हैं। इसके अलावा विराट कोहली ने वनडे, T20 फर्स्ट क्लास, लिस्ट-ए और अन्य T20 मैचों में भी विकेट हासिल किए हैं।