
विराट कोहली (फोटो- सोशल मीडिया)
Virat Kohli Century: ‘तूफान में भी झुके नहीं हम, हवा को सीध में रहने की हिदायत दो’। ये पंक्तियां विराट कोहली पर एकदम फिट बैठती हैं। रांची में धमाल मचाने के बाद कोहली ने रायपुर में भी अपने बल्ले से कहर बरपाया। रोहित शर्मा जल्दी आउट हुए तो विराट क्रीज पर आए और अपनी आतिशी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों को चुनौती देते हुए केवल 90 गेंदों में अपने इंटरनेशनल करियर का 84वां शतक पूरा किया।
खबर में अपडेट किया जा रहा है…






