विराट कोहली और गौतम गंभीर (फोटो- सोशल मीडिया)
Gautam Gambhir’s reaction on Virat Kohli’s Century: रायपुर में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में विराट कोहली ने कमाल कर दिया। उन्होंने पहले मैच में 135 रन की धमाकेदार पारी खेली थी और रायपुर में भी अपनी लय बनाए रखते हुए 93 गेंदों में 102 रन बनाए। यह उनके वनडे करियर का 53वां शतक था। कोहली की इस पारी में 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे, जिसने टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
कोहली के शतक के बाद डग आउट में बैठे पूर्व कप्तान गौतम गंभीर का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। गंभीर ने हल्की ताली बजाई, लेकिन उनके चेहरे पर खुशी का स्पष्ट इजहार नहीं देखा गया। कोहली ने दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया और शानदार अंदाज में जश्न मनाया। यह बैक टू बैक उनका 10वां शतक भी साबित हुआ।
pic.twitter.com/C6f6m1FZ52 — , (@goatvikalt) December 3, 2025
विराट के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने भी नंबर चार पर बैटिंग करते हुए 83 गेंदों में 105 रन बनाए। इसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल थे। यह उनके वनडे करियर का पहला शतक था। गायकवाड़ और कोहली ने मिलकर टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण साझेदारी बनाई और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में भारत को मजबूत स्थिति दी।
विराट कोहली वनडे क्रिकेट में लगातार 50+ स्कोर बनाने के मामले में सबसे आगे निकल चुके हैं। उनकी पिछली तीन पारियां 74*(81), 135(120) और 50*(47) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह कितने बेहतरीन फॉर्म में हैं। कोहली ने अपने करियर में अब तक 13 बार ऐसा सिलसिला बनाया है जिसमें उन्होंने लगातार तीन या उससे अधिक मैचों में 50 से ऊपर का स्कोर किया हो।
ये भी पढ़ें: रांची से रायपुर तक कोहली का ‘विराट शो’, ठोका लगातार दूसरा शतक, अफ्रीकी गेंदबाजों की उधेड़ी बखिया
भारत ने दूसरे वनडे में 48 ओवर में 336 रन बनाए। विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतक जमाया, जबकि केएल राहुल 37 गेंदों में 52* रन पर हैं। यशस्वी जायसवाल ने 38 गेंदों में 22 रन जोड़े। रांची में पहले मैच में भारत ने 349 रन बनाए थे और 17 रनों से जीत हासिल की थी। इस मुकाबले में भी भारतीय टीम की नजर जीत पर है।