विराट कोहली और अर्शदीप सिंह (फोटो-सोशल मीडिया)
Virat Kohli Arshdeep Singh Funny Video: भारतीय टीम 11 जनवरी से अपने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा के स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले वनडे से पहले टीम इंडिया का स्क्वाड कुछ दिन पहले ही वडोदरा पहुंच चुका है, जहां खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं। एक बार फिर सभी की निगाहें सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा पर टिकी हुई हैं।
इसी बीच टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी सबसे बड़ी वजह विराट कोहली हैं। इस वीडियो में कोहली भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की रनअप की नकल करते हुए नजर आ रहे हैं। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
Virat Kohli is mimicking Arshdeep Singh’s running style 😂❤️ pic.twitter.com/RbobLlmn5S — Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) January 9, 2026
दरअसल, नेट प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली रनिंग ड्रिल कर रहे थे और उसी दौरान अर्शदीप सिंह भी उनके साथ मौजूद थे। जब अर्शदीप अपनी रनिंग पूरी कर कोहली के पास पहुंचे, तो विराट ने अचानक दौड़ना शुरू कर दिया और अर्शदीप के रनअप की हूबहू नकल उतारने लगे।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: पहले टी20 के लिए 650 रुपये से शुरू होगी टिकट, 17 जनवरी से होगी ऑनलाइन बुकिंग; जानें पूरा प्रोसेस
कोहली को ऐसा करते देख खुद उनकी हंसी नहीं रुकी, वहीं मैदान पर मौजूद रोहित शर्मा समेत अन्य भारतीय खिलाड़ी भी इस मजेदार पल पर हंसते नजर आए। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस को कोहली का यह मस्ती भरा अंदाज काफी पसंद आ रहा है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में फैंस को विराट कोहली से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है। कोहली ने पिछले साल के अंत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में बेहतरीन फॉर्म दिखाई थी। उस सीरीज में उनके बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक देखने को मिला था।
टीम इंडिया के लिए यह वनडे सीरीज साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए भी बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि इसके बाद भारतीय टीम को काफी लंबे अंतराल के बाद अगली वनडे सीरीज खेलने का मौका मिलेगा।