विराट कोहली (फोटो- सोशल मीडिया)
लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 में लीग स्टेज आखिरी मुकाबला खेला गया। इस दौरान विराट कोहली ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। दरअसल, विराट कोहली टी 20 क्रिकेट में 1200 चौके लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली ऐसा करने वाले पहले एशियाई व चौथे ओवरऑल बल्लेबाज बन चुके हैं।
इससे पहले कोई भी भारतीय खिलाड़ी टी20 में ये कारनाम नहीं कर पाया है। विराट कोहली ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 54 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी में 10 चौके शामिल थे। इससे पहले जैसे ही उन्होंने LSG के खिलाफ चौथा चौका लगाया, तब उनके टी20 में 1200 चौके पूरे हो चुके थे।
विराट कोहली से पहले एलेक्स हेल्स, डेविड वार्नर और जेम्स विंग्स ये कारनाम कर चुके हैं। लेकिन टी20 क्रिकेट में विराट कोहली के अलावा अन्य एशियाई बल्लेबाज ये कारनामा नहीं कर पाए हैं। इस मुकाबले से पहले कोहली ने नाम टी20 की 411 मैचों की 394 पारियों में 1195 चौके थे। लेकिन अब वो टी20 में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में चौथे स्थान पर आ चुके हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में 6 विकेट से शिकस्त दी। बेंगलुरु के लिए इस जीत के हीरो कप्तान जितेश शर्मा रहे। इससे पहले जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर लखनऊ को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने बेंगलुरु को जीत के लिए 228 रन का लक्ष्य दिया।
लखनऊ के द्वारा दिए गए इस स्कोर को बेंगलुरु ने 6 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। आईपीएल इतिहास में ये आरसीबी का सबसे सफल रन चेज है। अब क्वालीफायर-1 मुकाबले में आरसीबी का सामना पंजाब किंग्स के खिलाफ होगा। दूसरी तरफ एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटंस के खिलाफ होगा।
जितेश शर्मा ने ऋषभ पंत के शतक पर फेरा पानी, लखनऊ को हराकर RCB ने काटा क्वालीफायर-1 का टिकट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए इस जीत के हीरो कप्तान जितेश शर्मा रहे। उन्होंने लखनऊ के खिलाफ 33 गेंद में 85 रन की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 257 का रहा। इसके साथ ही आईपीएल इतिहास में जितेश शर्मा ने कप्तान के तौर पर अपनी पहली फिफ्टी लगाई। इसके अलावा मंयक अग्रवाल ने 23 गेंद में 41 रन बनाए। वहीं, फिलिप साल्ट ने शुरुआत में टीम को 30 रन का योगदान दिया।