विराट कोहली (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 में आज पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया। पंजाब किंग्स को इस मुकाबले में बेंगलुरु ने 7 विकेट के अंतर से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में बेंगलुरु की कमार की गेंदबाजी के बाद शानदार बल्लेबाजी भी देखने मिली। खासकर विराट कोहली ने धमाल मचाया है। विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 54 गेंदों में 73 रन की पारी खेली। जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था। इसके अलावा देवदत्त पाडिक्कल ने भी 35 गेंदों में 61 रन बनाकर बेंगलुरु की जीत में अहम भूमिका निभाई।
विराट कोहली की इस पारी के बाद आईपीएल इतिहास में उनके नाम एक और महारिकॉर्ड दर्ज हो गया। दरअसल, विराट कोहली अब आईपीएल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड डेविड वार्नर के नाम दर्ज था। उन्होंने 66 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया था।
विराट कोहली आएदिन आईपीएल में नए-नए रिकार्ड स्थापित कर रहे हैं। ये ही कारण है कि उन्हें आईपीएल समेत दुनिया क्रिकेट में ‘किंग’ के नाम से संबोधित किया जाता है। इसके साथ ही विराट कोहली ने आईपीएल में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अब विराट कोहली आईपीएल में 67 शतक लगा चुके हैं। कोहली ने आईपीएल में कुल 260 मैचों की 252 पारियों में 39.25 की औसत व 132.28 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 8321 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने नाम आईपीएल में 8 शतक दर्ज हैं। उनका आईपीएल में बेस्ट स्कोर 113 रन है।
1. विराट कोहली- 67 अर्धशतक, 8 शतक
2. डेविड वार्नर- 66 अर्धशतक, 4 शतक
3. शिखर धवन- 53 अर्धशतक, 2 शतक
4. रोहित शर्मा- 45 अर्धशतक, 2 शतक
5. केएल राहुल- 43 अर्धशतक- 4 शतक
मुकाबले की बात करें तो पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य दिया। उनकी ओर से शशांक सिंह ने नाबाद 31 रन बनाए। मार्को जॉनसन ने नाबाद 25 रन बनाए। प्रभसिमरन सिंह ने 33 रन बनाए। प्रियांश आर्य ने 22 रनों का योगदान दिया। वहीं आरसीबी की ओर से क्रुणाल पांड्या ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट झटके। सुयश शर्मा ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए। रोमारियो शेफर्ड को भी एक विकेट मिला।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वहीं 158 रनों का पीछा करते हुए आरसीबी ने कमाल की बल्लेबाजी की। टीम के लिए विराट कोहली और देवदत्त पाडिक्कल ने अर्धशतक जड़ा। बेंगलुरु ने 158 रनों के टारगेट को 18.5 ओवर में ही हासिल कर लिया और अपना बदला चुकता कर लिया है। आरसीबी की ये जीत आईपीएल 2025 की 5वीं जीत है।