विराट कोहली (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के स्टार बल्लेबाज एवं पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले अपनी नई मैनेजमेंट टीम का ऐलान कर दिया है। विराट कोहली ने बताया कि नई प्रबंधन फर्म उनके सभी व्यावसायिक हितों को संभालेगी। कुछ महीने पहले एक रिपोर्ट आई थी कि विराट कोहली ने कॉर्नरस्टोन नामक प्रतिष्ठत सेलिब्रिटी प्रबंधन कंपनी के साथ अपना संबंध समाप्त कर लिया है। जिसमें उनके लंबे समय से मैनेजर रहे बंटी सजदेह भी शामिल थे।
विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि मैं स्पोर्टिंग बियॉन्ड के साथ एक नई शुरुआत को लेकर उत्साहित हूं। जो पिछले कुछ समय से मेरे साथ काम रह रही है। ये मेरी लाइफ का नया अध्याय है और मैं अपनी टीम के साथ काम करने के लिए तैयार हूं। स्पोर्टिंग बियॉन्ड की टीम मेरे लक्ष्य को शेयर और पूरी पारदर्शिता के साथ काम करती है।
यह भी पढ़ें : IND vs SA के बीच टी20 सीरीज यहां देख सकते हैं लाइव, वो भी बिल्कुल फ्री, जानें कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला
🤝 #sportingbeyond pic.twitter.com/Z1kojD8lzJ
— Virat Kohli (@imVkohli) November 7, 2024
विराट कोहली की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में कई उपलब्धियाँ हासिल की हैं। इस साल, वह टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे, हालांकि उन्होंने अब टी20 प्रारूप से संन्यास लेने का निर्णय लिया है। कोहली अब केवल टेस्ट और वनडे क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे। वह 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली बहुप्रतीक्षित पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का हिस्सा होंगे।
विराट कोहली ने टेस्ट में 118 मैचों में 9040 रन बनाए। टेस्ट में उन्होंने 47.83 के औसत से रन बनाए हैं। जिसमें 29 शतक और 31 अर्धशतक शामिल है। वहीं वनडे क्रिकेट में 295 मैचों में 13906 रन बनाए हैं। वनडे में 58.18 की औसत से रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 50 शतक और 72 अर्धशतक लगाए हैं। हालांकि अब कोहली का करियर कितना लंबा चलता है यह देखना होगा ।
यह भी पढ़ें : न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद पूर्व खिलाड़ी ने गंभीर को बताया- कैसा होना चाहिए कोच, चैपल और कुंबले भी रहे थे नाकाम