विक्रम राठौड़ और रोहित शर्मा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने शानदार खेल के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। इसी के साथ वह अपनी चीजों को भूलने के लिए भी काफी फेमस हैं। अक्सर उनके साथी खिलाड़ी भी उनकी इस आदत के बारे में बात कर चुके हैं। इसी बीच अब भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा है कि वह भले ही चीजें भूल जाते हैं, लेकिन रणनीति बनाने में वह काफी चालाक हैं।
दरअसल, भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है। उनका मानना है कि वह सब कुछ भूल सकते हैं, लेकिन अपना गेम प्लान कभी नहीं भूल सकते। वह चतुर रणनीतिकार हैं, जो अपनी टीम का बेहतर जानते हैं।
India’s former batting coach Vikram Rathour said, “Rohit Sharma might forget whether he’s decided to bat or bowl at toss, or his phone and iPad in the team bus, but he never forgets his gameplan. He’s very good at it and is a very shrewd tactician”. (Taruwar Kohli). pic.twitter.com/nD1VXUwIq7
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 19, 2024
भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने कहा, “रोहित शर्मा यह भूल सकते हैं कि उन्होंने टॉस के समय बल्लेबाजी या गेंदबाजी का फैसला किया है, या टीम बस में अपना फोन और आईपैड भूल गए हैं, लेकिन वह अपना गेम प्लान कभी नहीं भूलते। वह इसमें बहुत अच्छे हैं और एक बहुत ही चतुर रणनीतिकार हैं।”
जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में टीम इंडिया श्रीलंका दौरे से वापस भारत लौटी है। जहां दोनों टीमों के बीच टी20 और वनडे सीरीज खेली गई। सूर्याकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने टी20 सीरीज जीती, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत वनडे सीरीज नहीं जीत पाई।
यह भी पढ़ें- ईशान किशन की शानदार फॉर्म ने बढ़ाई गौतम गंभीर की टेंशन! रेड बॉल क्रिकेट में मचाया तहलका
बता दें कि टीम इंडिया इस समय ब्रेक पर है। हालांकि टीम के खिलाड़ियों को घरेलू सीरीज खेलनी है। जिसके बाद भारत को अगले महीने सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए काफी अहम है। ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत यह सीरीज जीतने की हर मुमकिन कोशिश करेगा।