विदर्भ की जीत (सौजन्य-नवभारत)
Vidarbha vs Chandigarh Score: दर्शन नलकांडे के शानदार 4 विकेट, नचिकेत भुते और दीपेश परवानी की धारदार गेंदबाजी तथा ठोस बल्लेबाजी के दम पर गत वर्ष की उपविजेता विदर्भ टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी (एलीट ‘बी’ ग्रुप) के अपने चौथे लीग मुकाबले में चंडीगढ़ को 8 विकेट से करारी मात दी।
इस जीत के साथ विदर्भ ने टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज कर नॉकआउट चरण की दौड़ में अपनी चुनौती को मजबूत बनाए रखा है। 4 लीग मुकाबलों के बाद 12 अंकों के साथ विदर्भ का अगला मैच 3 जनवरी को बड़ौदा के खिलाफ खेला जाएगा।
राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में बुधवार को खेले गए इस मुकाबले में चंडीगढ़ ने विदर्भ के सामने जीत के लिए 114 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए विदर्भ की शुरुआत हालांकि थोड़ी लड़खड़ाई और टीम ने 12 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया। जम्मू-कश्मीर के खिलाफ शतक जड़ने वाले अमन मोखाडे महज 6 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद सलामी बल्लेबाज अथर्व तायडे और ध्रुव शोरे ने दूसरे विकेट के लिए 66 रनों की अहम साझेदारी कर टीम को संभाल लिया और स्कोर 78 तक पहुंचाया। ध्रुव 43 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 43 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद अथर्व और नचिकेत भुते ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए टीम को बिना किसी दबाव के जीत तक पहुंचाया। विदर्भ ने 22.3 ओवर में ही 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अथर्व 68 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 43 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि नचिकेत ने 13 गेंदों में 2 चौकों के साथ 15 रन बनाकर उनका अच्छा साथ निभाया। चंडीगढ़ की ओर से संदीप शर्मा और रोहित धांडे ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चंडीगढ़ की टीम विदर्भ के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और 29.1 ओवर में मात्र 113 रन पर ढेर हो गई। मैच की पहली ही गेंद पर दर्शन ने मनन वोहरा को आउट कर चंडीगढ़ को झटका दिया। इसके बाद नचिकेत ने अर्जुन आजाद और तुषार जोशी को खाता खोले बिना पवेलियन भेज दिया।
यह भी पढ़ें – T20 World Cup के लिए अफगानिस्तान की टीम घोषित, दिग्गज स्पिनर को सौंपी गई कमान
इससे चंडीगढ़ का स्कोर 3 विकेट पर केवल 4 रन था। अर्सलान खान और निखिल ठाकुर ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन 43 रन के कुल स्कोर पर यश कदम ने निखिल ठाकुर (17) को आउट कर दिया। इसके तुरंत बाद दीपेश ने अर्सलान खान (27) को रन आउट कर चंडीगढ़ को एक और झटका दिया। आधी टीम महज 49 रन पर पवेलियन लौट गई।
तरणप्रीत सिंह और संयम सैनी ने स्कोर को 83 तक पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन तरणप्रीत (17) दीपेश का शिकार बन गए। संयम सैनी अंत तक टिके रहे पर उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला और पूरी टीम 113 रन पर सिमट गई। संयम ने सर्वाधिक 36 रन (53 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का) बनाए।विदर्भ की ओर से दर्शन ने 33 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि नचिकेत और दीपेश ने 2-2 विकेट लिए। यश कदम को एक सफलता मिली।