देवदत्त पाडिक्कल (फोटो- सोशल मीडिया)
Vijay Hazare Trophy 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में 24 दिसंबर का दिन रिकॉर्ड बुक के लिए खास रहा। पहले बिहार ने रनों के अंतर से टूर्नामेंट इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की और अब कर्नाटक ने सबसे बड़े रन चेज का कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। ग्रुप-ए का यह हाई स्कोरिंग मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में झारखंड और कर्नाटक के बीच खेला गया, जिसने लिस्ट-ए क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया।
टॉस के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड ने कप्तान ईशान किशन की शानदार शतकीय पारी के दम पर 50 ओवर्स में 412 रन बनाए। किशन ने 125 रनों की आक्रामक पारी खेली, जिससे झारखंड एक बेहद मजबूत स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा। कर्नाटक के सामने 413 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य था, जिसे हासिल करना आसान नहीं माना जा रहा था।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक की टीम ने बेखौफ बल्लेबाजी की। ओपनर देवदत्त पडिक्कल ने 147 रनों की बेहतरीन पारी खेलते हुए रन चेज की नींव रखी। कर्नाटक ने 47.3 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया और विजय हजारे ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज दर्ज किया।
इस जीत के साथ कर्नाटक ने आंध्रा का 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। आंध्रा ने साल 2012 में गोवा के खिलाफ 384 रनों का सफल पीछा किया था, जिसे अब पीछे छोड़ दिया गया है। झारखंड के खिलाफ मैच में पडिक्कल के अलावा अभिनव मनोहर और ध्रुव प्रभाकर ने भी अहम भूमिका निभाई। दोनों ने छठे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की। अभिनव ने 56 रन बनाए, जबकि ध्रुव प्रभाकर ने 40 रनों की उपयोगी पारी खेली।
कर्नाटक की यह जीत वर्ल्ड क्रिकेट में लिस्ट-ए फॉर्मेट इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज बन गई है। पहले स्थान पर साउथ अफ्रीका की टीम है, जिसने साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 435 रनों का पीछा किया था। कर्नाटक अब इस सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है।