विहान मल्होत्रा (फोटो- सोशल मीडिया)
Who is Vihaan Malhotra? अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में अब सुपर सिक्स चरण के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। सोमवार 27 जनवरी को बुलवायो में भारतीय टीम का सामना मेजबान जिम्बाब्वे से हुआ। क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस अहम मुकाबले में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, उनका यह फैसला भारतीय बल्लेबाजों के सामने ज्यादा कारगर साबित नहीं हुआ।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय अंडर 19 टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 352 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस मजबूत स्कोर के पीछे उपकप्तान विहान मल्होत्रा की अहम भूमिका रही। विहान ने शानदार संयम और आक्रामकता का संतुलन दिखाते हुए 107 गेंदों में 7 चौकों की मदद से नाबाद 109 रन बनाए। यह अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में उनकी पहली शतकीय पारी रही, जिसने उन्हें चर्चा के केंद्र में ला दिया।
विहान मल्होत्रा 19 साल के बाएं हाथ के प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं और भारतीय अंडर 19 टीम के उपकप्तान भी हैं। उनका जन्म पंजाब के पटियाला में हुआ था। कम उम्र में ही उन्होंने अपनी तकनीक और मैच की समझ से चयनकर्ताओं का ध्यान खींच लिया। विहान भारत अंडर 19 टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के दौरे पर खेल चुके हैं। इसके अलावा वह यूएई में आयोजित अंडर 19 एशिया कप का भी हिस्सा रह चुके हैं।
विहान मल्होत्रा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर ओपनर की थी, लेकिन टीम की जरूरतों के अनुसार उन्होंने मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करना भी स्वीकार किया। वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे को ओपनिंग में मौका देने के लिए विहान ने खुद को मिडल ऑर्डर में ढाल लिया। उनकी यह लचीलापन और टीम के प्रति प्रतिबद्धता उन्हें एक खास खिलाड़ी बनाती है।
विहान मल्होत्रा ने त्रिकोणीय सीरीज में भारत अंडर 19 टीम ए की कप्तानी भी की थी, जिसमें अफगानिस्तान और भारत अंडर 19 बी की टीमें शामिल थीं। उनका मानना है कि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और भारत की टेस्ट व वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल उनके आदर्श हैं।
ये भी पढ़ें: जो रूट ने ODI क्रिकेट में रचा इतिहास, इंग्लैंड के लिए ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विहान मल्होत्रा को 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था। वर्ल्ड कप से पहले ही आरसीबी से जुड़ने के बाद विहान पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। अब देखना होगा कि यह युवा बल्लेबाज आने वाले समय में खुद को कितनी जल्दी बड़े मंच पर साबित करता है।