गुजरात टाइटंस (फोटो- सोशल मीडिया)
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जा रहा है। ये मुकाबला मुल्लांपुर में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में जो भी हारेगी वो आईपीएल से बाहर हो जाएगी। ऐसे में दोनों टीमें पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरी हैं। वहीं, जीतने वाली टीम 1 जून को पंजाब किंग्स के खिलाफ क्वालीफायर 2 खेलेगी।
वहीं, मुकाबले से पहले गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी राहुल तेवतिया का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है इस वीडियो में राहुल तेवतिया श्रीलंकाई खिलाड़ी को सम्मान देते हुए दिख रहे हैं।
एलिमिनेटर मुकाबले से पहले गुजरात टाइटंस की टीम सभी खिलाड़ियों के साथ फोटोशूट के मैदान पर आई। इस दौरान श्रीलंकाई खिलाड़ी कुशल मेंडिस को बैठने के लिए कुर्सी नहीं मिली। ऐसे में राहुल तेवतिया ने कुसल मेंडिस को कुर्सी पर बैठने के लिए ऑफर किया। हालांकि कुसल ने तेवतिया को मना कर दिया। लेकिन फैंस को राहुल तेवतिया का ये कदम फैंस को खूब भाया। अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
pic.twitter.com/ymUlVFFDYi — akash singh (@akashsingh17654) May 30, 2025
एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने तीन, तो गुजरात टाइटंस ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। जॉनी बेयरस्टो ने मुंबई के लिए एलिमिनेटर मुकाबले में खेला। वहीं, रिचर्ड ग्लीसन और राज बावा ने भी गुजरात टाइटंस के खिलाफ वापसी की। वहीं, गुजरात टाइटंस के लिए कुशल मेंडिस और वॉशिंगटन सुंदर वापस आए हैं।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिशेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, रिचर्ड ग्लीसन।
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), शाहरुख खान, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।