वैभव सूर्यवंशी (फोटो-सोशल मीडिया)
Vaibhav Sooryavanshi in Vijay Hazare Trophy: बीसीसीआई द्वारा आयोजित विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले मैच में भारत के उभरते खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया था। वैभव ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 190 रनों की पारी खेली थी। लेकिन अब वो टीम से बाहर हो गए हैं। पहले मैच में शानदार पारी खेलने के बाद वैभव इस टूर्नामेंट से बाहर क्यों हो गए हैं।
24 दिसंबर को शुरू हुए इस सीजन के विजय हजारे ट्रॉफी में वैभव सूर्यवंशी ने बिहार के लिए खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 84 गेंदों में 190 रनों की पारी खेलकर सभी को हैरान कर दिया। वैभव की यह पारी क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गई थी, और उनकी बल्लेबाजी ने सभी को प्रभावित किया। लेकिन अब, वह बिहार के अगले मैच में हिस्सा नहीं लेंगे, जो आज 26 दिसंबर को मणिपुर के खिलाफ होना है।
नवभारत के उज्जवल सिन्हा को मिली जानकारी के अनुसार, वैभव की अनुपस्थिति का कारण कोई चोट या टीम सिलेक्शन से जुड़ी समस्या नहीं है। असल में, वो 26 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। उन्हें यह पुरस्कार उनके शानदार प्रदर्शन और उपलब्धियों के कारण दिया जा रहा है। इस समारोह का आयोजन राष्ट्रपति भवन में किया जाएगा, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बच्चों को सम्मानित करेंगी। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पुरस्कार प्राप्त बच्चों से मुलाकात करेंगे।
दिल्ली में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार समारोह में शामिल होने के बाद, वैभव सूर्यवंशी को भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम से जुड़ने के लिए साउथ अफ्रीका रवाना होना है। भारतीय अंडर-19 टीम 30 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के लिए उड़ान भरेगी, जहां वैभव तीन वनडे मैचों की सीरीज में भाग लेंगे। इस सीरीज के बाद वह अंडर-19 वर्ल्ड 2025 में भाग लेने के लिए वहीं से जिम्माब्वे रवाना हो जाएंगे। भारतीय टीम का पहला मुकाबला बुलावायो में अमेरिका के खिलाफ खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी को टीम इंडिया में शामिल करो…कांग्रेस नेता शशि थरूर ने BCCI से लगाई ये बड़ी गुहार
लगातार बिजी शेड्यूल के कारण अब वैभव सूर्यवंशी विजय हजारे ट्रॉफी के शेष मैचों में बिहार के लिए नहीं खेलेंगे। वहीं अब वैभव बिहार के लिए इस साल कोई घरेलू टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे। अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान ही रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप का फाइनल भी खेला जाएगा। इस दौरान यह मुकाबला भी वैभव नहीं खेल पाएंगे।