राहुल द्रविड़ और वैभव सूर्यवंशी (फोटो- सोशल मीडिया)
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने जीत के साथ अपना सफर खत्म किया। इसके साथ ही वो प्लेऑफ से भी बाहर हो चुकी है। इस बार राजस्थान की टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। ये ही कारण है कि वो टॉस-4 में खुद का काबिज करने में नाकामयाब रही। राजस्थान के अंतिम मुकाबले के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने वैभव सूर्यवंशी के बारे में बात की।
राहुल द्रविड़ ने बताया के चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अंतिम मुकाबले के बाद वैभव सूर्यवंशी ने उनसे अपना अनुभव साझा किया। गौरतलब है कि 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है। माना जा रहा है कि अगले साल से वो राजस्थान के लिए सबसे मजबूत कड़ी बनकर सामने आ सकते हैं।
आरआर के कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले के बाद वैभव सूर्यवंशी को कई कॉल्स और मैसेज आए। इस बारे में उन्होंने युवा खिलाड़ी से पूछा। जिसके जवाब में वैभव ने कोच को मुस्कुराते हुए बताया कि जीटी के खिलाफ मुकाबले में शतक लगाने के बाद उनके फोन में करीब 500 मिस्ड कॉल आए थे। लेकिन उन्होंने इस दौरान किसी से बात नहीं की और अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया।
वैभव सूर्यवंशी ने बताया कि उन्हें ज्यादा लोगों के साथ बात करने में अच्छा नहीं लगता। वो सिर्फ अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ वक्त बितान पसंद करते हैं। इसके पीछे का कारण उनका ध्यान न भटकना है। आईपीएल 2025 से पहले वैभव सूर्यवंशी को कम लोग जानते थे। लेकिन सीजन में युवा बल्लेबाज की विस्फोटक पारियों के बाद उन्हें पुरी दुनिया पहचानने लगी है।
‘जैसा नाम-वैसा काम’, IPL 2025 की सबसे बड़ी खोज बने वैभव सूर्यवंशी
14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में अपनी बल्लेबाजी से सबका ध्यान आकृषित किया है। ये खिलाड़ी अब भारत के कई अन्य युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुका है। वैभव ने मौजूदा सीजन में कुल 7 आईपीएल के मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने 36 के औसत के साथ व 252 रन बनाए। इस दौरान वो आईपीएल इतिहास में सबसे उम्र में शतक लगाने और डेब्यू करने वाले बल्लेबाज बने।