उस्मान ख्वाजा और कगिसो रबाडा (फोटो- सोशल मीडिया)
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला 11 जून से शुरु हो चुका है। ये मैच क्रिकेट का मक्का कहा जाना वाला एतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इस दौरान साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीता। टॉस जीतकर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहली इनिंग में ऑस्ट्रेलिया ने खराब बल्लेबाजी की।
खिताबी मुकाबले के पहले दिन उस्मान ख्वाजा ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस दौरान सलामी बल्लेबाज उस्माना ख्वाजा ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जो आज से पहले कभी भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में नहीं हुआ।
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ये पहली बार हुआ है, जब कोई बल्लेबाज 20 गेंद खेलकर भी 1 रन न बना पाया हो और शून्य के स्कोर पर आउट हुआ हो। गौरतलब है कि इससे पहले साल 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला खेला गया था। उस वक्त भी उस्मान ख्वाजा ने इंडिया के खिलाफ कुल 10 गेंद खेली थी, लेकिन वो इस दौरान भी शून्य के स्कोर पर आउट हुए थे। अब इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ख्वाजा ने 20 गेंद खेली। लेकिन वो एक भी रन बनाने में कामयाब नहीं हो पाए। उन्हें रबाडा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।
स्टीव स्मिथ ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 112 गेंदों का सामना करते हुए 66 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। पहला रिकॉर्ड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने का है। दूसरा रिकॉर्ड लॉर्ड्स के मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने का है। जहां पर उन्होंने दिग्गज गैरी सोबर्स और डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ा।
WTC के ‘किंग’ और लॉर्ड्स के नए डॉन बने स्टीव स्मिथ, एक झटके में बनाए दो बड़े रिकॉर्ड
टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रयान रिकल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।
उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।