पीएसएल (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी का माहौल बना हुआ है। इसको देखते हुए भारत में आईपीएल एक सप्ताह तक स्थगित कर दिया है। वहीं पाकिस्तान ने पाकिस्तान सुपर लीग को यूएई में कराने का घोषणा किया था। लेकिन अब खबरें आ रही है कि अमीरात क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले को मंजूर नहीं करने जा रही है।
अमीरात क्रिकेट बोर्ड के करीबी सूत्रों ने संकेत दिया है कि बोर्ड, सुरक्षा कारणों और राजनीतिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए, पाकिस्तान के इस अनुरोध को खारिज कर सकता है। PCB पहले ही घोषणा कर चुका है कि PSL के बचे हुए आठ मुकाबले UAE में कराए जाएंगे, जो मूल रूप से रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में आयोजित होने थे।
सूत्रों के अनुसार हाल ही की घटनाओं के चलते अमीरात क्रिकेट बोर्ड यह संकेत नहीं देना चाहता कि वह किसी तरह से PCB की सहायता कर रहा है, क्योंकि PSL की मेजबानी से ऐसा संदेश जा सकता है। इसके अलावा यह फैसला संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले बड़ी संख्या में दक्षिण एशियाई समुदायों के बीच सामाजिक समरसता पर भी असर डाल सकता है।
एक वरिष्ठ सूत्र ने कहा कि यूएई में बड़ी संख्या में भारतीय और पाकिस्तानी मूल के लोग रहते हैं और क्रिकेट को लेकर उनमें गहरी रुचि है। ऐसे समय में PSL की मेजबानी से सुरक्षा को लेकर जोखिम उत्पन्न हो सकता है और दोनों समुदायों के बीच अनावश्यक तनाव भी बढ़ सकता है।
सूत्रों ने यह भी बताया कि अमीरात क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच हाल के वर्षों में मजबूत रिश्ते बने हैं। UAE ने 2021 में टी20 विश्व कप, 2025 में प्रस्तावित चैंपियंस ट्रॉफी और कई अवसरों पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सफल मेजबानी की है। इसके अलावा दुबई में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का मुख्यालय स्थित है, जिसके मौजूदा अध्यक्ष बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे। इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे। इस घटनाक्रम के बाद भारत-पाक संबंधों में और तनाव बढ़ गया है।