भारतीय अंडर-19 टीम (सोर्स- सोशल मीडिया)
ICC U19 World Cup Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ICC मेन्स U19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान आयुष म्हात्रे के हाथ में ही रहेगी। इसके साथ ही बोर्ड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लिमिटेड-ओवर्स सीरीज के लिए भी अंडर-19 टीम की घोषणा की है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जानी वाली सीरीज में वैभव सूर्यवंशी कप्तान होंगे। आयुष म्हात्रे कलाई में लगी चोट के कारण वह इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। यही वजह है कि युवा स्टार वैभव सूर्यवंशी को अफ्रीका दौरे के लिए टीम की कमान सौंपी गई है।
BCCI ने घोषणा की है कि आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा को कलाई में चोट लगी है और वे साउथ अफ्रीका दौरे के लिए यात्रा नहीं कर पाएंगे। दोनों खिलाड़ी अपनी चोटों के आगे के इलाज के लिए BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिपोर्ट करेंगे और ICC मेन्स अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल होंगे।
🚨 News 🚨 India’s U19 squad for South Africa tour and ICC Men’s U19 World Cup announced. Details▶️https://t.co/z21VRlpvjg#U19WorldCup pic.twitter.com/bL8pkT5Ca2 — BCCI (@BCCI) December 27, 2025
ICC मेन्स U19 वर्ल्ड कप के आने वाले एडिशन में 16 टीमें होंगी, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा जाएगा। पांच बार की चैंपियन भारत (2000, 2008, 2012, 2018 और 2022) को न्यूजीलैंड, USA और बांग्लादेश के साथ ग्रुप B में रखा गया है। भारत अपना अभियान 5 जनवरी को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में USA के खिलाफ शुरू करेगा। इसके बाद 17 जनवरी को बांग्लादेश और 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा दोनों मैच उसी जगह पर होंगे।
इस बार टूर्नामेंट में सभी टीमों की निगाहें वैभव सूर्यवंशी की तरफ होंगी। क्योंकि वैभव सूर्यवंशी ने इसी साल 7 विस्फोटक शतकीय पारियां खेलकर क्रिकेट जगत में कोहराम मचाया है। आईपीएल 2025 में पहला शतक जड़ने के बाद यूथ टेस्ट और वनडे में उन्होंने शतक जड़े। इसके साथ ही इंडिया ए के लिए खेलते हुए और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी सेंचुरी जड़ी। वहीं अंडर-19 एशिया कप और विजय हजारे ट्रॉफी में भी शानदार सेंचुरी लगाई है।
आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन।
यह भी पढ़ें: मैच से पहले बीच मैदान में गिरा पड़ा कोच,CPR से भी नहीं बचाई जा सकी जान, क्रिकेट जगत में शोक
वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), एरॉन जॉर्ज (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलन ए. पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन, युवराज गोहिल और राहुल कुमार