गोंगाडी त्रिशा (फोटो-सोशल मीडिया, आईसीसी)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला अंडर-19 की टीम ने लगातार तीसरी जीत हासिल कर ली है। भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को हराकर जीत की हैट्रिक लगाई है। भारतीय टीम ने श्रीलंका को 58 रनों पर समेट दिया और 60 रनों से करारी शिकस्त दी। गोंगाडी तृषा को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका के लिए बॉलर ने शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय टीम को 118 रन पर रोकने में सफल रही। भारतीय टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 118 रन ही बना सकी। जिसमें सबसे ज्यादा रन गोंगाडी त्रिशा ने बनाई। गोंगाडी तृषा ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 49 रन बनाई। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाई।
उसके अलावा निकी प्रसाद ने 11, मिथिला विनोद ने 16, जोशीता वी जे ने 14 रन बनाए। उसके अलावा कमलिनी ने 5, भविका ने 7, आयूषी ने 5, शबनम ने 2 रन बनाए। वहीं श्रीलंका के लिए लिमंसा थिलाकरथना ने 2, असेनी थलागुने ने 2 और प्रमुदी मेथसारा ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने की उतरी श्रीलंका की टीम शुरुआत से लड़खड़ा गई, जिसका फायदा भारतीय महिला टीम ने उठाया और लगातार अंतराल पर विकेट लेते हुए 20 ओवर में 58 रन ही बनाने दी। भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 60 रनों से जीत लिया। श्रीलंका के लिए रश्मिका सेवंडी ही 15 रन बना सकी। उसके अलावा कोई अन्य बैटर दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकी। श्रीलंका की टीम ने 12 रन ही पांच विकेट गंवा दी थी। जिसके बाद ही श्रीलंका की हार पक्की हो गई थी।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
भारतीय टीम के लिए शबनम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9 रन खर्च करके 2 विकेट चटकाए। जोशीता ने 2 और परुणिका सिसोदिया 2 विकेट लेने में सफल रही। उसके अलावा वैष्णवी शर्मा ने 1 और आयूषी ने 1 विकेट चटकाई। इसके बदौलत ही भारतीय टीम 60 रनों से जीतने में कामयाब रही और लगातार तीन जीत के साथ जीत की हैट्रिक भी लगाई।