भारतीय अंडर-19 टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला अंडर-19 की टीम ने सुपर सिक्स मुकाबले में बांग्लादेश को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है। इसके साथ ही भारतीय अंडर-19 महिला टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने महज 43 गेंदों में मुकाबले को जीत लिया। भारतीय टीम ने 7.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 66 रन बनाकर सुपर सिक्स राउंड में जीत के साथ आगाज किया है।
भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 64 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ओवर में ही पहला झटका लग गया। उसके बाद तो लगातार एक-एक करके पांच झटके लगे। इसी बीच छठे विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी हुई। इसी के बदौलत बांग्लादेश की टीम 50 रन पार करने में सफल रही। किसी तरह बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 64 रन बना सकी।
बांग्लादेश के लिए मोउआ ने 14 और कप्तान सौम्या अख्तर ने 21 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई और बैटर दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच सका। वहीं भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी करते हुए वैष्णवी शर्मा ने 3 विकेट चटकाए। उसके अलावा शबनम ने 1, जोशीता ने 1, तृषा ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को महज 43 गेंदों में हासिल कर लिया। भारतीय महिला अंडर-19 की टीम ने 7.1 ओवर में 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। भारत के लिए तृषा ने सबसे ज्यादा रन बनाए। तृषा ने 40 रनों की पारी खेली। कामलिनी इस मैच में भी स्कोर करने में कामयाब नहीं रही। वहीं सानिका ने नाबाद 11 और निकी प्रसान ने नाबाद 5 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया। बांग्लादेश के लिए हबीबा पिंकी ने 1 और अनिसा अख्तर ने 1 विकेट चटकाए।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
वैष्णवी शर्मा को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं भारतीय टीम का अगला मुकाबला 28 जनवरी को स्कॉटलैंड से खेला जाएगा। यह मुकाबला दोपहर 2.30 में शुरू होगा।