पाकिस्तान और श्रीलंका (फोटो-सोशल मीडिया)
Two Sri Lanka Player Return From Pakistan: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज और टी20 ट्राई सीरीज खेली जा रही है। वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने 3-0 से श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया। वहीं आज 18 नवंबर से टी20 ट्राई सीरीज की शुरुआत हो रही है। इस टी20 ट्र्राई सीरीज में पाकिस्तान, श्रीलंका के साथ जिम्बाब्वे की टीम शामिल होगी। इस सीरीज के शुरू होने से पहले श्रीलंका के दो क्रिकेकर अपने देश लौट गए हैं।
ऐसी जानकारी सामने आई है कि श्रीलंकाई टीम के दो खिलाड़ी रविवार को पाकिस्तानी कप्तान शाहीन अफरीदी के घर डिनर के बाद बीमार हो गए। इनमें कप्तान चरिथ असलंका और तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो शामिल हैं। दोनों खिलाड़ी टीम छोड़कर स्वदेश लौट गए हैं। हालांकि, श्रीलंका क्रिकेट ने दोनों खिलाड़ियों के बीमारी का कारण नहीं बताया। दो टी20 ट्राई सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
एसएलसी ने बयान में कहा कि दासुन शनाका को त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है जिसमें मेजबान टीम और जिम्बाब्वे भी शामिल हैं जबकि तेज गेंदबाज असिथ फर्नांडो की जगह पवन रत्नायके को टीम में शामिल किया गया है।
एसएलसी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘दो खिलाड़ी स्वदेश लौट रहे हैं। कप्तान चरिथ असलंका और तेज गेंदबाज असिथ फर्नांडो। दोनों ही बीमारी हैं और स्वदेश लौटेंगे। दोनों खिलाड़ी श्रीलंका, पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच होने वाली आगामी त्रिकोणीय श्रृंखला में हिस्सा नहीं लेंगे।” बोर्ड ने बीमारी की प्रकृति के बारे में विस्तार से नहीं बताया। एसएलसी ने कहा कि दोनों को वापस बुलाया गया है जिससे कि व्यस्त सत्र से पहले उन्हें उचित चिकित्सा सुविधा मिल सके।
यह भी पढ़ें: ईडन गार्डन पिच विवाद: क्या कप्तान गिल और कोच गौतम मंभीर में मतभेद है? दोनों की सोच में ये बड़ा फर्क
बयान के अनुसार, ‘‘यह एहतियाती फैसला यह सुनिश्चित करता है कि उन्हें उचित देखभाल मिले और भविष्य के मुकाबलों से पहले उन्हें ठीक होने के लिए पर्याप्त समय मिले। असलंका की अनुपस्थिति में दासुन शनाका कप्तान होंगे। उनकी जगह पवन रत्नायके को टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है।”
हाल ही में इस्लामाबाद में हुए घातक आत्मघाती हमले के बाद सुरक्षा चिंताओं के कारण श्रीलंकाई टीम के कई खिलाड़ी स्वदेश लौटना चाहते थे लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने उन्हें कड़ी सुरक्षा का आश्वासन दिया जिसके बाद मेहमान टीम ने वहीं रुकने का फैसला किया।