नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स (फोटो-सोशल मीडिया)
Two Batters Retired Out As Super Smash Match: टी20 क्रिकेट में एक ऐतिहासिक और चौंकाने वाला दृश्य देखने को मिला, जब नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स ने सुपर स्मैश में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स वोल्ट्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान एक साहसिक रणनीतिक कदम उठाया। माउंट माउंगानुई में खेले गए इस मैच में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स ने मोमेंटम बदलने के लिए लगातार दो ओवरों में अपने दो बल्लेबाजों को रिटायर आउट कर दिया।
यह पहली बार था जब पुरुषों के टी20 क्रिकेट में एक ही पारी के दौरान दो बल्लेबाज रिटायर आउट हो गए। यह रणनीति न सिर्फ चर्चा का विषय बनी, बल्कि कारगर भी साबित हुई। आक्रामक रिप्लेसमेंट बल्लेबाजों ने आते ही रन गति को तेज किया, जिससे नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स ने पारी के सुस्त मध्य चरण से उबरते हुए मुकाबले को टाई कराने में सफलता हासिल की।
मैच के दौरान नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स की पारी बीच के ओवरों में पूरी तरह फंस गई थी। अनुभवी बल्लेबाज जीत रावल और डेब्यू कर रहे ज़ेवियर बेल रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। 17वें ओवर की शुरुआत में रावल ने 28 गेंदों पर 23 रन बनाकर रिटायर आउट होने का फैसला लिया। इसके अगले ही ओवर में बेल भी 13 गेंदों में 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद आए बेन पोमेरे और स्कॉट कुगलेइजन ने पारी की तस्वीर बदल दी। दोनों बल्लेबाजों ने अपनी पहली गेंद पर छक्का जड़ते हुए टीम की मंशा साफ कर दी। पोमेरे ने सीमर डैनरू फर्न्स के खिलाफ मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगाते हुए सिर्फ 10 गेंदों में 20 रन बनाए, जबकि कुगलेइजन ने आखिरी ओवरों में जिम्मेदारी संभाली।
आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन की जरूरत थी। फर्न्स के ओवर की पहली गेंद बीमर रही, जिसे टिम प्रिंगल ने सिंगल के लिए खेला। इसके बाद कुगलेइजन ने अगली पांच गेंदों में तीन चौके लगाए। अंतिम गेंद पर तीन रन की दरकार थी, लेकिन फर्न्स की सटीक यॉर्कर पर कुगलेइजन केवल दो रन ही ले सके और मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ। कुगलेइजन 12 गेंदों में 34 रन बनाकर नाबाद रहे, उनका स्ट्राइक रेट 283.33 का रहा।
हालांकि T20 क्रिकेट में रिटायर आउट होना नया नहीं है, लेकिन इसका इस्तेमाल अब भी कम ही देखने को मिलता है। इससे पहले 2022 के वाइटैलिटी ब्लास्ट में कार्लोस ब्रैथवेट और समित पटेल अलग-अलग पारियों में रिटायर आउट हुए थे। वहीं मई 2025 में UAE महिला टीम ने कतर के खिलाफ बारिश से प्रभावित मुकाबले में अपने सभी 10 बल्लेबाजों को रिटायर आउट कर एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया था।
यह भी पढ़ें: गर्दन पर रखा हाथ और फिर…सिडनी में माहौल हुआ गर्म, लाबुशेन से भिड़ गए बेन स्टोक्स; देखें VIDEO
आधुनिक T20 क्रिकेट में जहां रन गति सर्वोपरि है, वहां रिटायर आउट को अब एक रणनीतिक विकल्प के तौर पर देखा जाने लगा है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ियों द्वारा इस कदम को अपनाने से इसे और भी स्वीकार्यता मिली है। हाल ही में ILT20 में मैक्स होल्डन का रिटायर आउट होना भी इसी सोच का उदाहरण था।