ट्रेविस हेड (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs AUS 3rd ODI 2025: सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड एक बार फिर शानदार शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 29 रनों की तेज पारी खेली, जिसमें छह आकर्षक चौके शामिल थे। हालांकि, जब वे लय में नजर आ रहे थे, तभी सिराज की गेंद पर चलते बने। हेड के आउट होने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटका लगा, लेकिन इस छोटी सी पारी ने उन्हें रिकॉर्ड बुक में एक नई जगह दिला दी।
ट्रेविस हेड ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट में अपने 3 हजार रन पूरे कर लिए। उन्होंने यह उपलब्धि महज 76 पारियों में हासिल की, जो किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के लिए अब तक का सबसे तेज रिकॉर्ड है। इस मामले में उन्होंने दिग्गज स्टीव स्मिथ और माइकल बेवन को पीछे छोड़ दिया। स्मिथ ने 79 पारियों में और बेवन ने 80 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था। हेड की इस उपलब्धि से यह साफ है कि वह आधुनिक दौर के सबसे आक्रामक और निरंतर प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों में शामिल हो चुके हैं।
दिलचस्प बात यह है कि मोहम्मद सिराज एक बार फिर ट्रेविस हेड के लिए चुनौती साबित हुए। यह पहला मौका नहीं जब सिराज ने उन्हें आउट किया हो। आंकड़ों के मुताबिक, सिराज ने अब तक हेड को इंटरनेशनल क्रिकेट में आठ बार पवेलियन भेजा है। दोनों के बीच अब तक 19 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से लगभग हर तीसरे मुकाबले में सिराज ने हेड को अपना शिकार बनाया है। यह आंकड़ा बताता है कि भारतीय तेज गेंदबाज हेड के खिलाफ विशेष रूप से प्रभावी रहे हैं।
ये भी पढ़ें: भारत के लिए ‘टॉस’ बना सिरदर्द, 18वें मुकाबले में भी नहीं बदली टीम इंडिया की किस्मत
इस सीरीज में भारतीय गेंदबाजों ने हेड को पूरी तरह दबाव में रखा है। पहले मैच में अर्शदीप सिंह ने उन्हें महज 8 रन पर आउट किया था, जबकि एडिलेड में हर्षित राणा ने 28 रनों पर उनकी पारी का अंत किया। सिडनी में भी कहानी कुछ अलग नहीं रही। हेड ने तेज शुरुआत की, लेकिन सिराज की सटीक गेंदबाजी के आगे ज्यादा देर टिक नहीं पाए।