टॉम मूडी बने लखनऊ सुपर जाएंट्स के ग्लोबल डायरेक्टर (डिजाइन फोटो)
Tom Moody Becomes New Global Director Of LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर टॉम मूडी को अपना ग्लोबल डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट नियुक्त करने का निर्णय लिया है। इस नई भूमिका में मूडी न सिर्फ IPL की लखनऊ टीम बल्कि SA20 लीग की डरबन सुपर जायंट्स और इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग में मौजूद मैनचेस्टर फ्रेंचाइज़ी की क्रिकेट रणनीति और संचालन की भी निगरानी करेंगे। वे टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर और हाल ही में नियुक्त रणनीतिक सलाहकार केन विलियम्सन के साथ मिलकर काम करेंगे।
टॉम मूडी का नाम अंतरराष्ट्रीय और फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट दोनों में सफलता से जुड़ा रहा है। वे पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के हेड कोच रह चुके हैं और उनके नेतृत्व में टीम ने 2016 में IPL का खिताब जीता था। 2013 से 2019 तक कोच के रूप में और 2021 में डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट के रूप में उन्होंने SRH के साथ लंबा कार्यकाल बिताया।
हाल ही में मूडी ने इंग्लैंड की ओवल इनविंसिबल्स टीम को लगातार तीसरी बार “द हंड्रेड” लीग का खिताब जिताया। इसके अलावा, वे ILT20 लीग की डेजर्ट वाइपर्स के भी हेड कोच रहे हैं, जिसने 2023 और 2025 दोनों में उपविजेता स्थान हासिल किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) जो कि मुंबई इंडियंस और इंग्लैंड की सरे काउंटी की मालिक है , भी मूडी को अपने सेटअप में बनाए रखना चाहती थी, लेकिन मूडी ने LSG का ऑफर स्वीकार कर लिया।
हालांकि आरपी संजीव गोयनका ग्रुप (RPSG) ने अभी तक मूडी की नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन सूत्रों के अनुसार वे जल्द ही टीम से जुड़ जाएंगे। मूडी, पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान की जगह लेंगे, जो IPL 2025 में टीम के क्रिकेट ऑपरेशंस हेड थे। जहीर को दो साल के अनुबंध पर जोड़ा गया था, लेकिन वे केवल एक सीज़न के बाद ही टीम से अलग हो गए।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पहले दो सीज़न (2022 और 2023) में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार प्लेऑफ में जगह बनाई थी। हालांकि, पिछले दो वर्षों में टीम का ग्राफ नीचे गया है। IPL 2025 में LSG सातवें स्थान पर रही और 14 में से केवल छह मैच जीत सकी। शुरुआती आठ मैचों में पांच जीत दर्ज करने के बाद टीम ने अंतिम छह में सिर्फ एक मुकाबला जीता। अपने घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम पर टीम सात में से सिर्फ दो मैचों में ही विजयी रही।
ये भी पढ़ें: फिर होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला, जितेश शर्मा को मिली बड़ी जिम्मेदारी
टॉम मूडी का क्रिकेट करियर भी उतना ही चमकदार रहा है। वे 1987 और 1999 में ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप विजेता टीमों का हिस्सा थे। बाद में उन्होंने 2005 से 2007 तक श्रीलंका क्रिकेट टीम के हेड कोच के रूप में काम किया। उनके नेतृत्व में श्रीलंका ने 2007 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचने की उपलब्धि हासिल की थी। अब LSG उम्मीद कर रही है कि मूडी अपने अनुभव से टीम को IPL में नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे।