टीम साउथी (सौजन्य-एक्स)
वेलिंगटन: भारत और न्यूजीलैंड के बीच जल्द ही 16 अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है, लेकिन इससे पहले ही न्यूजीलैंड की टीम की ओर से एक बड़ी खबर आयी है। इसके अनुसार न्यूजीलैंड टीम के कप्तान टिम साउथी ने कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया है।
जहां सामने एक ओर महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज आनेवाली है उससे पहले अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउथी ने न्यूजीलैंड के टेस्ट कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया है और विकेटकीपर-बल्लेबाज टॉम लेथम भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान टीम की कमान संभालेंगे।
यह फैसला गॉल में श्रीलंका के खिलाफ कीवी टीम की 2-0 की हार के बाद आया है, जिसमें से एक मैच 2021 आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियन की पारी और 154 रनों के बड़े अंतर से हार के साथ समाप्त हुआ था। आईसीसी के अनुसार, साउथी न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम के प्रभारी हैं, जब से केन विलियमसन ने 2022 के अंत में पद छोड़ा है, उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में से छह में जीत और दो ड्रॉ के साथ टीम की कप्तानी की है।
A change at the helm for New Zealand 🏏
As Tim Southee resigns as Test skipper, the Black Caps have named his replacement 👇https://t.co/fqCgL18ZtA
— ICC (@ICC) October 2, 2024
35 वर्षीय ने कहा कि पद छोड़ने का फैसला टीम के हित में था और वह नए कप्तान के रूप में लेथम का समर्थन करेंगे। आईसीसी के हवाले से साउथी ने कहा, “मेरे लिए बहुत खास फॉर्मेट में ब्लैक कैप्स की कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है। मैंने अपने पूरे करियर में हमेशा टीम को प्राथमिकता देने की कोशिश की है और मेरा मानना है कि यह फैसला टीम के लिए सबसे अच्छा है।”
“मेरा मानना है कि मैं टीम की बेहतर सेवा मैदान पर अपने प्रदर्शन पर ध्यान देकर और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके कर सकता हूं। मै टीम के लिए विकेट लेना जारी रखकर और न्यूजीलैंड को टेस्ट मैच जीतने में मदद करके मदद कर सकता हूं।”
“मैं हमेशा की तरह अपने साथियों, खासकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बनाने वाले रोमांचक युवा गेंदबाजों का समर्थन करना जारी रखूंगा। मैं टॉम को इस भूमिका के लिए शुभकामनाएं देता हूं और वह जानता है कि मैं उसकी यात्रा में उसका साथ देने के लिए हमेशा मौजूद रहूंगा, जैसा कि उसने पिछले कई सालों में मेरे लिए किया है।”
साउथी वर्तमान में भारत में कीवी टीम की आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप श्रृंखला की तैयारी कर रहे हैं, जो इस महीने के अंत में शुरू होगी और न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने तेज गेंदबाज की सराहना की। स्टीड ने कहा, “टिम एक शानदार खिलाड़ी और एक बहुत अच्छे लीडर हैं, जिनका खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ द्वारा बहुत सम्मान किया जाता है।”
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर बाबर आजम ने कप्तान के पद से दिया इस्तीफा, सोशल मीडिया पर किया बड़ा ऐलान
उन्होंने आगे कहा, “वे लगभग 17 वर्षों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट के महान सेवक रहे हैं, और मैं टेस्ट कप्तान की भूमिका से हटने में उनकी विनम्रता को स्वीकार करना चाहूंगा। अपनी पसंदीदा चीज़ को छोड़ना आसान नहीं है, लेकिन टिम एक सच्चे टीममैन हैं, और उन्होंने टीम के बेहतर हित को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है।
कोच गैरी स्टीड ने आगे कहा,” वे हमारे अब तक के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं, और हम अभी भी उन्हें हमारी टेस्ट टीम को आगे बढ़ाने में एक भूमिका निभाते हुए देखना चाहते हैं।” न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ 16 अक्टूबर को बेंगलुरु में शुरू होगी।
यह भी पढ़ें- कानपुर में क्लीन स्वीप के बाद कैसा है WTC प्वाइंट्स टेबल का हाल? भारत को हुआ फायदा बांग्लादेश बेहाल
(एजेंसी इनपुट के साथ)