एजबेस्टन में टीम इंडिया की जीत के 4 सूत्रधार (फोटो- @ICC)
लीड्स में हार का सामना करने के बाद कई लोगों का मानना था कि टीम इंडिया के लिए सीरीज में वापसी करना ज्यादा मुश्किल होगा। एजेबस्टन टेस्ट में टीम इंडिया ने ऐसे लोगों के मुंह बंद कर दिए हैं। टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड को 336 रनों से धूल चटा दी है। ये टीम इंडिया के युवा कप्तान की जिम्मेदारी में बड़ी जीत है।
टीम इंडिया की इस जीत में सभी खिलाड़ियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। खासकर टीम इंडिया के वो चार खिलाड़ी जिन्होंने बर्मिंघम ने इंग्लैंड को हराने के लिए अपनी जान झौंक दी। जी हां, इस लिस्ट में खुद कप्तान शुभमन गिल शामिल है। इसके अलावा हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाजी में आकाश दीप और मोहम्मद सिराज इंडिया को एतिहासिक जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रोहित शर्मा के टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद मैनेजमेंट ने शुभमन गिल के कंधों में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी। बतौर कप्तान इंग्लैंड का दौरा उनके लिए पहला अनुभव है। गिल के लिए कप्तान के तौर पर उनका ये पहला अनुभव शानदार साबित हो रहा है। लीड्स के बाद उन्होंने एजबेस्टन में बेहतरीन बल्लेबाजी कर प्रदर्शन कर दोनों पारियों में बेहतरीन शतक लगया। एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 269 रन विशाल पारी खेली। जबकि दूसरी पारी में 161 रन बनाए।
रवींद्र जडेजा इस वक्त टीम में सबसे सीनियर खिलाड़ी की हैसियत से खेल रहे हैं। एजबेस्टन टेस्ट में उन्होंने इसका भरपूर फादया उठाया। उनकी बल्लेबाजी की वजह से टीम इंडिया इंग्लैंड के सामने दोनों पारियों में बड़ा स्कोर करने में सफल हुई। जडेजा ने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 89 और दूसरी पारी में 69 रन बनाए। गेंदबाजी में जडेजा ने 1 विकेट अपने नाम किया।
एजबेस्टन टेस्ट में बुमराह की जगह आकाश दीप को टीम में शामिल किया गया था। इस दौरान उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया को जीत दिला दी। आकाश दीप ने पहली पारी में 4 तो दूसरी पारी में 6 विकेट अपने नाम किए। जिसके कारण इंग्लैंड की टीम स्कोर के नजदीक भी नहीं पहुंच सकी।
MS DHONI: शांत स्वभाव, शातिर दिमाग और चीते जैसी फुर्ती, कुछ ऐसा था ‘माही’ मैजिक
आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी में शानदार पार्टनरशिप की। दोनों ने इंग्लैंड के 17 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। पहली पारी में मोहम्मद सिराज के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज पानी मांगते नजर आए। सिराज ने पहली पारी में इंग्लैंड को 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने 1 विकेट अपने नाम किया। एजबेस्टन टेस्ट में सिराज ने 7 विकेट अपने नाम किए।