टेम्बा बावुमा (फोटो- सोशल मीडिया)
साउथ अफ्रीका ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उसने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इस दौरान टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने इसके खिताब पर कब्जा जमाया। वो डब्ल्यूटीसी की ट्रॉफी जीतने वाली तीसरी टीम बनी। वहीं, साउथ अफ्रीका के खाते में 27 साल के बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी आई।
डब्ल्यूटीसी 2025 के फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से शिकस्त दी। अब उसकी निगाहें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के चक्र पर बनी हुई हैं। ऐसे में टीम आगे शानदार प्रदर्शन कर फिर से इसके फाइनल में जगह बनाना चाहेगी। लेकिन इससे पहले साउथ अफ्रीका के चैंपियन कप्तान टेम्बा बावुमा टीम से बाहर हो गए हैं।
गौरतलब है कि टेम्बा बावुमा को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मैच में चोट लग गई थी। जिसके कारण वो हैमस्ट्रिंग की दिक्कत से जूझ रहे थे। उन्हें खिताबी मुकाबले में बल्लेबाजी करते वक्त चोट लग गई थी। अब वो इसके लिए स्कैन करा रहे हैं। ये ही कारण है कि जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बावुमा टीम से बाहर हो चुके हैं।
साउथ अफ्रीकी टीम मैनेजमेंट ने जिम्बाब्वे सीरीज के दौरान नए खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी दी है। जी हां, इस सीरीज में टेम्बा बावुमा की जगह साउथ अफीकी टीम के लिए केशव महाराज को कप्तान बनाया गया है। ये सीरीज 28 जून से शुरु होगी, जिसका आखिरी मुकाबला 6 जुलाई को खेला जाएगा।
टेम्बा बावुमा के अलावा इस सीरीज में कगिसो रबाडा और एडन मार्करम बाहर हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को मैनेजमेंट ने आराम दिया है। वहीं, तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी दूसरे टेस्ट में टीम के साथ जुड़ेंगे।
IND vs ENG: पहले टेस्ट मैच में काटी पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे दोनों टीम के खिलाड़ी, सामने आई वजह
केशव महाराज (कप्तान), डेविड बेडिंगहैम, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, टोनी डी जोरजी, जुबैर हम्जा, केशव महाराज, क्वेना मफाका, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, लेसेगा सेनोकवाने, प्रेनेलन, काइल वेरिन, कोडी यूसुफ।