प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय महिला क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
PM Modi Invited Women’s Team for Dinner: 2 नवंबर को वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज यानी 4 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ डिनर में शामिल होगी। टीम की एक खिलाड़ी के कोच ने बताया कि PMO की ओर से मेल के जरिए खिलाड़ियों को डिनर का आमंत्रण भेजा गया है। टीम मुंबई से दिल्ली रवाना हो चुकी है।
भारतीय टीम ने नवी मुंबई के डीवाई पाटील स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप जीता। शेफाली वर्मा ने 87 रन बनाकर और दो विकेट लेकर शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया।
ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने फाइनल में 5 विकेट झटके और 58 रन की पारी खेली। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारत ने साउथ अफ्रीका को 246 रन पर रोक दिया। दीप्ति को पूरे टूर्नामेंट में लगातार प्रदर्शन के लिए “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” चुना गया।
दीप्ति शर्मा ने बताया कि टीम प्रधानमंत्री मोदी को एक खास गिफ्ट देगी। उन्होंने कहा, “हमने अभी तय नहीं किया कि जर्सी देंगे या बैट, लेकिन कुछ न कुछ खास तो जरूर देंगे।” टीम इस गिफ्ट पर जल्द फैसला करेगी।
वर्ल्ड कप जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर टीम की सराहना की थी। उन्होंने लिखा, “फाइनल में भारतीय टीम का प्रदर्शन अद्भुत था। उनकी एकजुटता, कौशल और आत्मविश्वास ने देश का सिर ऊंचा किया है।”
ये भी पढ़ें: इधर भारतीय बेटियों ने जीता वर्ल्ड कप का खिताब, उधर पाकिस्तान ने कोच पर निकाला गुस्सा, किया ये ऐलान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला टीम की ऐतिहासिक जीत पर 51 करोड़ रुपए के इनाम की घोषणा की। BCCI अध्यक्ष मिथुन मन्हास ने कहा कि टीम की हिम्मत और एकजुटता ने पूरे देश की उम्मीदों को नई ऊँचाई दी है। वहीं, टीम इंडिया की इस जीत के बाद पूरे देश में अबतक जश्न का माहौल है। लोग इसे भारत में महिला क्रिकेट की नए अध्याय की शुरुआत बता रहे हैं। गौरतलब है कि पहली बार भारतीय महिला टीम ने हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में आईसीसी विश्वकप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।